जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा विद्युत चोरी के तार सहित पांच शातिर विद्युत तार चोरों को गिरफ्तार कर किया गया गिरोह का पर्दाफाश



उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए बताया गया है कि कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा बिजली के खम्भों से तार चोरी होने की घटना का सफल अनावरण करते हुये तार चोरी करने वाले 5 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण को 2 अदद तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त चोरों के पास से चोरी किये गये माल (12 अदद तार के बन्डल) बरामद करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा बाइट देते हुए जानकारी दी गयी। एसपी द्वारा कहा गया है कि कस्बा व थाना लहार जिला भिण्ड (म.प्र.) निवासी राहुल बाल्मीकि पुत्र मून्ना बाल्मीकि सहित पांच लोगों का गिरोह मध्य प्रदेश के जनपद भिण्ड का रहने वाला है।जो उत्तर प्रदेश के बार्डर जिला जालौन सहित कई अन्य जिलों में भी ईको गाड़ी के रात में भ्रमण कर विद्युत विभाग के लगे खम्भों का विद्युत तार काट कर उसका बण्डल बना कर गाड़ी के अन्दर रखकर चोरी करने के बाद अपने जनपद में भाग जाते थे। अपने जनपद में विद्युत तार चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकीं हैं। जालौन पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर हथेरी ओबरव्रिज के पास उपरोक्त पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से एक ईको कार में विद्युत खम्भों से चोरी से काट कर ले जा रहे विद्युत तार एवं उपकरण तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया