राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोष्टिक आहार किये गये वितरण
जालौन। राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी रोग से ग्रसित मरीजों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल तथा चिकित्सा अधीक्षक डां कपिल गुप्ता ने न्यूट्रीशियन सपोर्ट पोष्टिक आहार की पोटली वितरित की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग से पूर्ण-रूपेण समाप्त करने हेतु योजनाये प्रतिपादित की गयी जिसके तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे जिसके अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन में क्षय रोग मुक्त रहे मरीजों को पोष्टिक आहार वितरित किया जा रहा है। सरकार की योजना के तहत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर पालिका परिषद जालौन द्वारा चिन्हित क्षय रोगियों को गोद लेते हुए न्यूट्रीशियन सपोर्ट (पोष्टिक आहार की पोटली) प्रदान कर उनके जल्द क्षय रोग मुक्त होने की कामना की। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉo केo डीo गुप्ता, डां विनोद कुमार राजपूत, डॉ योगेश आर्या, डॉ सहन बिहारी गुप्ता, टी.बी यूनिट जालौन से देवेंद्र कुमार (TBHV), कुलदीप कुमार (STS), चीफ फार्मासिस्ट पी एन शर्मा, अवधेश राजपूत, डीईओ सचिन गुप्ता, एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें