प्रमुख एवं धार्मिक स्थानों पर ड्रोन कैमरों से की गई निगरानी,




महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट

माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध की जायेंगी सख्त कार्यवाही-

महोबा ब्यूरो पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में त्यौहारों के दौरान शान्ति पूर्ण माहौल बना रहे, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहे, त्यौहारों में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए जनपदीय पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थलों में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। त्यौहार के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। होली, रमजान व आगामी ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित हिंदू मुस्लिम मिश्रित आबादी, मंदिर मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई किसी भी छत पर कोई अवैध सामग्री तथा ईट पत्थर आदि नहीं पायी गयी। इस दौरान जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त लोगों से परस्पर संवाद बनाया गया है एवं सभी से अपील की जा रही है कि त्यौहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से आपसी भाई-चारे के साथ मनायें, किसी भी अफवाह पर भ्रमित न हों, अराजकता फैलाने वालों की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें, तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद महोबा पुलिस प्रशासन जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया