खडी फसल देख कर किसान बेहोश हो गया उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मौत हो गयी
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी(जालौन)। मंगलवार सुबह खेतों पर खडी़ फसल देखकर किसान बेहोश हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए ले गये लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नादई निवासी किसान शत्रुघ्न सिंह का 42 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह मंगलवार की सुबह 9 बजे के लगभग अपने खेतों पर गया था जहां अचानक वह बेहोश खाकर गिर पड़ा आसपास काम कर रहे किसानों ने उनके घर पर सूचना दी स्वजन उपचार के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई ले गए जहां उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया उसकी अनायास मौत होने पर घर में कोहराम मच गया पत्नी सरोजनी देवी का रो कर बुरा हाल है। किसान की पुत्री प्रतिभा जो कक्षा 9 की छात्रा है तथा एक 6 वर्षीय पुत्र अभय प्रताप सिंह पिता की मौत होने पर बुरी तरह से बिलख रहे हैं। होली के त्योहार के ठीक दो दिन पहले किसान की मौत हो जाने पर रंगों का त्योहार मातम में बदल गया किसान की आस में मौत को लेकर सगे संबंधी एवं गांव के लोग बेहद दुखी हैं। ग्रामीण की माने तो वह बडा मेहनती था और बडी ही मेहनत से उसने फसल बोई थी और रखवाली भी की थी लेकिन मौसम मे बदलाव के चलते खेतो मे खडी फसल उसकी उम्मीद के मुताबिक नही थी इसी के चलते उसको आघात लगा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें