श्री राम कथा के अंतिम दिन श्री राम राज्याभिषेक तक की कथा
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
0-शनिधाम गूढ़ा में आयोजित श्री राम कथा के दौरान
जालौन। शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर में चल रही 11 दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने राम की लीलाओं का वर्णन किया, रावण वध से लेकर राजतिलक तक की कथा श्रवण कराई जिसे सुन श्रोता मंत्र मुग्ध होकर अपनी-अपनी दीर्घा में झूम उठे ।इस दौरान नमो नमो सनातन हिंदू महासभा ने कथा व्यास को शाल उड़ाकर सम्मानित किया, शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर में जब से शनि मंदिर की स्थापना हुई तब से धार्मिक आयोजन होते रहते हैं कभी यज्ञ तो कभी भागवत तो कभी जन्मोत्सव आयोजन होते रहते हैं तथा त्योहार पर अपनी परंपराओं के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित होते हैं जो महंत बृजेश महाराज के नेतृत्व में सफल हो रहे हैं, जिसके तहत 11 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 1 मार्च से किया गया था जिसका बुधवार को समापन किया गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास गुरु प्रसाद शर्मा पचोखरा राजेश रामायणी के कृपा पात्र द्वारा रावण वध से लेकर श्री राम के अयोध्या लौटने तथा उनके तिलक की कथा अपने सरस वाणी से संगीत के तहत श्रोताओं को श्रवण कराई, जिसको सुन पंडाल में बैठे श्रोता मंत्र मुग्ध होकर अपनी-अपनी दीर्घा में झूम उठे ,इस दौरान नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ,बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी तथा जिला गौ रक्षा प्रमुख आशीष द्विवेदी ने कथा व्यास गुरु प्रसाद शर्मा को फूल माला तथा साल, और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें