अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय युवक की हुई मौत, चालक अपने वाहन को लेकर मौके से भागने में रहा सफल। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एट निवासी राजेश शाक्यवार पुत्र राजाराम गुरुवार को अपनी मोटरसाइकिल से औरैया रोड पर एक जरूरी काम से जा रहा था जैसे ही वह जगनेवा के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाहन ने उनके पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक उछलकर सड़क पर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी ,सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें