माँ गायत्री विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गयी


फोटो-कार्यक्रम में मौजूद लोग

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। माँ गायत्री विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदलसरांय में मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में  देश की पहली महिला शिक्षक माता सावित्री बाई फुले की पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संरक्षक ओपी सैनी ने तथा संचालन एडवोकेट दीपचंद्र सैनी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर हुआ सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाई और उनके जीवन वृतांत पर चर्चा की। तथा डीसी सैनी ने कहाकि आज हम लोग जो शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ रहे हैं इन महापुरुषों की ही देन है। उन्होनें कार्यक्रम में मौजूद सरकार के प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री जी के माध्यम से माता सावित्री बाई फुले जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये और जयंती स्कूलों में मनाई जाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्री माली ने पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए मोदी योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभ कारी कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लोगों को कैसे मिले शादी अनुदान का लाभ कैसे मिले इसके बारे में भी लोगों को बताया। इस मौक़े पर हर्ष सैनी,श्रीमती मुन्नी देवी सैनी,उषा,माता प्रसाद निषाद,अश्वनी निषाद,आशीष सविता,आनंद कुशवाहा, अमन ओमरे, गायत्री निषाद,धर्मेन्द्र निषाद सभासद,धर्मेन्द्र पाल सभासद, चनकी सैनी, नीलाभ शुक्ला, गणेश सैनी, उमेश चंद्र सैनी, सजल सैनी, महेश चंद्र सैनी,साक्षी सैनी,विद्या लय के संस्थापक सुभाष चंद्र सैनी,यश सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया