दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में दी गई जानकारी
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट
महोबा। आगामी त्यौहारों के दौरान जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी। तत्पश्चात पुलिस लाइन का भ्रमण कर स्टोर, पुलिस बैरक, मेस, शस्त्रागार, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जनपद में प्रचलित एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान 10 पुलिस पार्टियों बनायी गयी l पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों को तितर, बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही कराई गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। बलवा जैसी स्थिति का अनुकरण करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंके गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ड्रिल का उद्देश्य जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाता है और संवेदनशील मौकों पर इसका लगातार अभ्यास किया जाता है। इसमें पुलिस को दंगों व दंगाइयों से कैसे निपटा जाए इसको लेकर ड्रिल कराई गई है। इस अभ्यास के माध्यम से पुलिसकर्मियों को विभिन्न विपरीत परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें