होली के देखते हुए पुलिस ने किया पैदल मार्च, अराजक तत्वों में मचा हड़कंप


जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए स्थानिक पुलिस ने पैदल गस्त किया तथा अराजक तत्वों को यह संदेश भी दिया कि अगर जरा भी अराजकता फैलाई तो बक्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने ड्रोन चलाकर भी निगरानी रखे जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। पुलिस की कड़ी चौकसी से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा। सीईओ शैलेंद्र बाजपेई अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे के साथ पी ए सी तथा भारी पुलिस बल ने नगर में पैदल मार्च कर लोगों को आश्वस्त किया कि आप होली हर्ष उल्लास और आपसी सौहार्द से मनाये, उन्होंने नगर तथा क्षेत्र में होलिका दहन के स्थान का भी निरीक्षण किया। कोतवाली क्षेत्र में लगभग 104 स्थान पर होलिका दहन किया जाएगा जिसमें 84 स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र तथा 20 स्थान में नगर में होली दहन होगा । सी ओ ने कहा कि इस त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हर जगह पुलिस पेट्रोलियम करेगी तथा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया