पास्को एक्ट का आरोपी भेजा गया जेल
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा, उक्त आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट की कार्रवाई भी की गई। कोतवाली क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने कोतवाली में 14 जनवरी 2024 को एक शिकायत पत्र दिया था कि उसकी पुत्री के साथ जनपद औरैया थाना बेला निवासी आशीष तिवारी पुत्र राम शंकर द्वारा छेड़छाड़ कर उसके साथ 13 जनवरी को दुष्कर्म किया था, पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, उक्त आरोपी घटना को अंजाम देकर कहीं भाग गया था पुलिस ने उक्त आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर जेल भेजा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें