हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 142 वां उर्स पर 14,15 मार्च को कब्बाली का होगा आयोजन
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। नगर के उदनपुरा स्थित हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 142 वां अजीमुश्शान उर्स मुबारक के मौके पर 14 व 15 मार्च को देश के जाने-माने कब्बालों की कब्बाली के प्रोग्राम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरुवार को हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मुकीम अंसारी, सैकेट्री महबूब आलम,खजान्ची साजिद खान, शकील अंसारी, इश्तियाक अंसारी बल्लू,बहीद अहमद लाला भाई अध्यक्ष हिन्दुस्तान व्यापार मण्डल, बली मुहम्मद,असलम कुरैशी, अकील अंसारी कल्लू, मुहम्मद हसीब अंसारी, राजा इलैक्ट्रानिक्स, मुन्ना अंसारी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह दरगाह में 142 वां उर्स मुबारक के कार्यक्रम में 14 मार्च को इमरान ताज आगरा व साकिब अली साबरी फैजाबाद के बीच कब्बाली का आयोजन होगा तथा 15 मार्च को अदनान अजीम नाजा मुंबई तथा अनीस नवाब अहमदाबाद के बीच कब्बाली होगी तथा 16 मार्च को ब्रोंज इतवार बाद नमाज फजिर कुरान ख्वानी व फातिहा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन को हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी शान्ति पूर्ण तरीके से मनाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें