संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक को पुलिस ने पकडा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। शराब पीकर गाली गलौज कर मोहल्ले वासियों को परेशान कर रहे युवक को पुलिस ने मोहल्ले बालों की शिकायत पर पकड़ा। मोहल्ला चिमन दुबे निवासी मोहल्ले वासियों ने कोतवाली पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी की मोहल्ला का ही एक युवक  शराब पीकर उत्पात मचा रहा है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।

सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले पर हुई कार्यवाही

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन।  ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किए जाने पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर कार्रवाई की। ग्राम भिटारा निवासी आशीष द्विवेदी पुत्र बृजेश ने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी जिसकी शिकायत होने पर पुलिस ने उक्त युवक को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। अज्ञात वाहन की टक्कर से 40 वर्षीय युवक की हुई मौत, चालक अपने वाहन को लेकर मौके से भागने में रहा सफल। राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एट निवासी राजेश शाक्यवार पुत्र राजाराम गुरुवार को अपनी मोटरसाइकिल से औरैया रोड पर एक जरूरी काम से जा रहा था जैसे ही वह जगनेवा के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात बाहन ने उनके पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक उछलकर सड़क पर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौत हो गई रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी ,सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

होली के देखते हुए पुलिस ने किया पैदल मार्च, अराजक तत्वों में मचा हड़कंप

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए स्थानिक पुलिस ने पैदल गस्त किया तथा अराजक तत्वों को यह संदेश भी दिया कि अगर जरा भी अराजकता फैलाई तो बक्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने ड्रोन चलाकर भी निगरानी रखे जाने का लोगों को भरोसा दिलाया। पुलिस की कड़ी चौकसी से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा। सीईओ शैलेंद्र बाजपेई अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे के साथ पी ए सी तथा भारी पुलिस बल ने नगर में पैदल मार्च कर लोगों को आश्वस्त किया कि आप होली हर्ष उल्लास और आपसी सौहार्द से मनाये, उन्होंने नगर तथा क्षेत्र में होलिका दहन के स्थान का भी निरीक्षण किया। कोतवाली क्षेत्र में लगभग 104 स्थान पर होलिका दहन किया जाएगा जिसमें 84 स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र तथा 20 स्थान में नगर में होली दहन होगा । सी ओ ने कहा कि इस त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हर जगह पुलिस पेट्रोलियम करेगी तथा ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

पास्को एक्ट का आरोपी भेजा गया जेल

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा, उक्त आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्ट की कार्रवाई भी की गई। कोतवाली क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने कोतवाली में 14 जनवरी 2024 को एक शिकायत पत्र दिया था कि उसकी पुत्री के साथ जनपद औरैया थाना बेला निवासी आशीष तिवारी पुत्र राम शंकर द्वारा छेड़छाड़ कर उसके साथ 13 जनवरी को दुष्कर्म किया था, पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, उक्त आरोपी घटना को अंजाम देकर कहीं भाग गया था पुलिस ने उक्त आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर जेल भेजा।

शैक्षिक उन्नयन पर गहन चर्चा की और गुलाल लगा कर गले मिले

चित्र
फोटो परीचय-होली मिलन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य व स्कूलों के प्रबंधक  कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * कस्बे के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों ने भी मनाई होली कोंच। विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल कोंच में कस्बे के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों ने मिलकर होली मिलन किया। इस दौरान शैक्षिक उन्नयन को लेकर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें पढ़ाई के कारगर तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सामाजिक परिवेश में बच्चों के द्वारा शिक्षा ग्रहण करने के तरीकों एवं आधुनिक तौर-तरीकों पर चर्चा की गई। इस दौरान बीकन स्कूल प्रबंधक विजय अग्रवाल, सूरज ज्ञान स्कूल के प्रबंधक अंकुर यादव व प्रधानाचार्य मनोहर प्रताप सिंह, विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार, चित्रांश मोंटेसरी स्कूल के दीपराज निगम, एसएन गुप्ता स्कूल प्रबंधक सुरेश गुप्ता, मदर्स प्राइड स्कूल के आनंद पांडे, बीबीएन अकादमी के विजय कुशवाहा, स्वामी विवेकानंद वर्सेटाइल स्कूल तिलक नगर के जीतू पाटकार, धर्मेंद्र पटेल एवं नितिन अग्रवाल ने मिलकर होली मनाई और एक दूसरे को गुलाल लग...

मारपीट के मामलों में आधा दर्जन पर रिपोर्ट

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कस्बे के दो अलग अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।  कस्बे के मालवीय नगर निवासी फैजान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विट्टू यादव, नानू निवासी तिलक नगर व विशाल राठौर निवासी नया पटेल नगर ने फैजान के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उधर, सिरसा कलार निवासी वर्धन तोमर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधबार को कोंच में मन्नू बाल्मीक के यहां बैंक की किस्त मांगने गए थे तभी मन्नू, मिठाई लाल व संजू ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने दोनों मामलों में छह लोगों के खिलाफ धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस में एफआईआर दर्ज कर ली है।

घर से निकला किशोर लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदी

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कस्बे के गांधीनगर से 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया। पुलिस ने पिता की  तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कस्बे के गांधीनगर निवासी भरत रायकवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र कल बुधवार को दोपहर 12 बजे घर से बिना कुछ बताए कहीं चला गया और फिर वापस लौट कर नहीं आया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

खंभे में उतरा करंट, चिपक कर बकरी की मौत

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कस्बे में मेन रोड पर लगे बिजली के पोल में करंट उतर आया जिससे बकरी की चिपक कर मौत हो गई। कस्बे के मालवीय नगर में मेन रोड पर बिजली का पोल लगा है। मोहल्ला निवासी नौशाद की बकरी वहां टहल रही थी तभी बिजली के पोल से रगड़ गई। पोल में आ रहा करंट उस बकरी को लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नौशाद ने बताया कि बकरी की कीमत लगभग 8 हजार रुपये थी। नौशाद ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

दोस्तों की करतूत, रात में मरणासन्न कर पुल के नीचे फेंककर भागे

चित्र
फोटो परिचय-सीएचसी में घायल सोनू का इलाज करते डॉक्टर  फोटो परिचय-अस्पताल में भर्ती मारपीट में घायल सोनू कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * नदीगांव में पहुज नदी पुल के नीचे पड़ा मिला युवक, खून से लथपथ पड़ा देख ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना * अर्जुनपुरा का रहने वाला है युवक, दोस्तों के साथ पचीपुरा खुर्द से पार्टी करके लौटते समय हुआ विवाद कोंच। कलियुगी दोस्तों ने अपने जिगरी यार के साथ अच्छी यारी निभाई, घटना बुधवार रात की है जब दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहे युवक की उसके दोस्तों ने बुरी तरह मारपीट कर दी और मरा समझकर नदीगांव में पहूज नदी के पुल के नीचे फेंककर भाग गए। सुबह जब ग्रामीणों ने युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को तत्काल नदीगांव सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक ग्राम अर्जुनपुरा का रहने वाला है। बताया गया कि युवक गांव के ही अपने दोस्तों के साथ ग्राम पचीपुरा खुर्द में पार्टी करने गया था। लौटते समय नदीगांव पुल पर किसी बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया और उसको मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और ...

हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह 142 वां उर्स पर 14,15 मार्च को कब्बाली का होगा आयोजन

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर के उदनपुरा स्थित हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 142 वां अजीमुश्शान उर्स मुबारक के मौके पर 14 व 15 मार्च को देश के जाने-माने कब्बालों की कब्बाली के प्रोग्राम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरुवार को हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मुकीम अंसारी, सैकेट्री महबूब आलम,खजान्ची साजिद खान, शकील अंसारी, इश्तियाक अंसारी बल्लू,बहीद अहमद लाला भाई अध्यक्ष हिन्दुस्तान व्यापार मण्डल, बली मुहम्मद,असलम कुरैशी, अकील अंसारी कल्लू, मुहम्मद हसीब अंसारी, राजा इलैक्ट्रानिक्स, मुन्ना अंसारी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह दरगाह में 142 वां उर्स मुबारक के कार्यक्रम में 14 मार्च को इमरान ताज आगरा व साकिब अली साबरी फैजाबाद के बीच कब्बाली का आयोजन होगा तथा 15 मार्च को अदनान अजीम नाजा मुंबई तथा अनीस नवाब अहमदाबाद के बीच कब्बाली होगी तथा 16 मार्च को ब्रोंज इतवार बाद नमाज फजिर कुरान ख्वानी व फातिहा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा...

होली व तुमे की नमाज को लेकर पुलिस अधीक्षक ने नगर में किया पैदल मार्च लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा

चित्र
फोटो-पुलिस अधीक्षक नगर में पैदल मार्च करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। होली व जुमे की नमाज के त्यौहार को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ नगर में फुट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के संकेत दिये। गुरुवार की दोपहर जनपद के पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के साथ नगर के मुन्ना फुल पावर चौराहे से कोतवाली कालपी तक पैदल फुटमार्च कर होली के त्यौहार व रमजान माह में ही होली के दिन पड़ने वाली जुमे की नमाज को लेकर आपसी भाईचारे के तहत त्यौहार मनाने की अपील की तथा धर्म गुरुओं से बात की तथा शहर का यदि किसी ने माहौल गड़बड़ किया तो कार्यवाही की बात कही। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, एसएसआई राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया, टरननगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, बृजनंदन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेट्रोल डालकर लगायी आग इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

चित्र
फोटो-आग से जला युवक हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। सँदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। परिजनो ने उसे गम्भीर हालत मे अस्पताल में दाखिल कराया था लेकिन डाक्टरो ने उसे रिफर कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरौल निवासी सोनू प्रजापति पुत्र छुन्ना पेशे से चालक है और इस समय वह घर पर ही मौजूद था लेकिन गुरूवार दोपहर उसने अपने घर पर ही पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। चीख पुकार सुन परिजन मौके पर पहुँचे और जैसे तैसे आग बुझाई तब तक वह काफी झुलस गया था जिस पर परिजन उसे आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए लेकिन डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है। मौके पर मौजूद डाक्टर शेख शहरयार के अनुसार युवक 90 प्रतिशत जल गया है जिससे उसकी हालत काफी गम्भीर है। आग उसने क्यो लगाई इसका पता नहीं लग सका है हालाकि ग्रामीणो ने आशँका व्यक्त की है कि उसकी पत्नी काफी दिनों से मायके में रह रही है जिससे युवक परेशान था।

दहेज लोभी ससुराली जनों द्वारा कुचक्र रच बहू को फंसाना चाहते झूठे मुकदमों में, बहू व मासूम नाती को घर से करना चाहते बेदखल

चित्र
उरई(जालौन)। दहेज लोभी ससुरालीजनो ने पहले दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया और उससे बारह लाख रूपये व आर्टिका कार की  मांग की। और दहेज लोभी ससुरालीजन शिवमंगल दौहलिया व सीताशरण दौहलिया ने विवाहिता से बोला कि मेरा लड़का आई०ए०एस, आई०पी०एस व पी०सी०एस तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षाओं की ‌तैयारी करवाता है लाखों रूपये कमाता है तुम्हारे घर वालो ने मेरे बेटे और मेरे परिवार की हैसियत के अनुसार दहेज नही दिया है । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली उरई मुहल्ला नया रामनगर निवासी शिवमंगल दौहलिया ने अपने पुत्र रविशंकर दौहलिया का विवाह 20 लाख रूपये का दहेज लेकर बाबई निवासी  सोनू उर्फ सौम्या पाराशर से बर्ष 2018 में विवाह किया था। लेकिन विवाह के कुछ माह बाद से ही अतिरिक्त दहेज में बारह लाख रूपये व आर्टिका कार की  मांग निरन्तर ससुरालीजनो  द्वारा जिनमे ससुर शिवमंगल, चाचा ससुर सीताशरण,ननद रीना पत्नी राजेश ब्यास, बुआ सास किशोरी बुटोलिया,तथा अन्य परिवारजनो ने मिलकर की। जब अतिरिक्त दहेज की  मांग पूरी नही हुई तो ससुरालीयों ने विभिन्न तरह के हथकंडे अपना कर बहू को शारीरिक एवं म...

जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा विद्युत चोरी के तार सहित पांच शातिर विद्युत तार चोरों को गिरफ्तार कर किया गया गिरोह का पर्दाफाश

चित्र
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए बताया गया है कि कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा बिजली के खम्भों से तार चोरी होने की घटना का सफल अनावरण करते हुये तार चोरी करने वाले 5 अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण को 2 अदद तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त चोरों के पास से चोरी किये गये माल (12 अदद तार के बन्डल) बरामद करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा बाइट देते हुए जानकारी दी गयी। एसपी द्वारा कहा गया है कि कस्बा व थाना लहार जिला भिण्ड (म.प्र.) निवासी राहुल बाल्मीकि पुत्र मून्ना बाल्मीकि सहित पांच लोगों का गिरोह मध्य प्रदेश के जनपद भिण्ड का रहने वाला है।जो उत्तर प्रदेश के बार्डर जिला जालौन सहित कई अन्य जिलों में भी ईको गाड़ी के रात में भ्रमण कर विद्युत विभाग के लगे खम्भों का विद्युत तार काट कर उसका बण्डल बना कर गाड़ी के अन्दर रखकर चोरी करने के बाद अपने जनपद में भाग जाते थे। अपने जनपद में विद्युत तार चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकीं हैं। जालौन पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर क...

महाकुम्भ के बारे में अनर्गल प्रलाप ठीक नही: डा. महेश पाण्डेय बजरंग

चित्र
अखिल भारतीय साहित्य परिषद  द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को  देश भर में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान का सौंपा गया ज्ञापन उरई(जालौन)। महाकुम्भ के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने वाले नेताओं के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बुधवार को उरई कलेक्ट्रेट में दिया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ महेश पाण्डेय बजरंग के नेतृत्व में जनपद जालौन की ओर से परिषद के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय  को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण दीक्षित  उपाध्यक्ष ब्रम्ह प्रकाश अवस्थी,भीम सिंह यादव, दिगम्बर तिवारी आदि अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डा. महेशपाण्डेय बजरंग ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाकुम्भ के बारे में अनर्गल प्रलाप ठीक नहीं है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, पश्चिम ब...

विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा संस्कृति संस्कार की अलख जगाने हमारे पतिदेव सच्चे सेवक हैं- रंजना देवी गंगेले

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट बेलाताल। महोबा 12 मार्च 2025 कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ई ब्लॉक बेलाताल जनपद क्षेत्र  महोबा में वार्षिक परीक्षा को लेकर के एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त श्रीमती रंजना देवी गंगेले पत्नी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड तथा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री संतोष कुमार अहिरवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री कृष्ण चंद्र विश्वकर्मा  शिक्षक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक श्री दिनेश कुमार नायक मंगलेश कुमार घुसिया शिक्षक श्री धीरेंद्र सिंह अंशुमान सुरोठिया, शिक्षक अतिथि इंद्रेश कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना देवी गुड्डी गंगेले जिन्होंने विद्यालय की प्रतिभाओं को साहित्य सामग्री सामान्य ज्ञान वर्धन पुस्तक देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित विद्यार्थियों में राधिका तिवारी प्रिंसी अंश द्विवेदी कुमारी आंचल देवांश निशा ,शिवानी राशि अक्षय रितु ...

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणो को रोकने के उपाय के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुए हाईवे से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी हो सके। सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनिज बोर्ड लगवाए जाए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जन-जागरुकता गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा साथ में 5 मिनट का बच्चों को यातायात नियमों के बारे में वीडियो को दिखाया जाए, जिससे बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके और बच्चों के अभिभावको को सूचित करें कि 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे यदि गाड़ी चलाते पाये जाते हैं, तो उनके अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली वाहनों की गहन ...

शांतिपूर्ण तरीके से मना है त्योहार डी एम

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट महोबा। आगामी धार्मिक उत्सवों पर होली, रमजान एवं ईद आदि त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि  होली एवं ईद के त्यौहारो को आपसी भाईचारे, परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जनपद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बनाए रखे। धार्मिक स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। धार्मिक उत्सवों में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग पहले ही कर ली जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। जो भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करे उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। त्योहारों के समय लाऊड स्पीकरों से बजने वाले संगीतो पर भी कड़ी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति या समुदाय अभद्र गीत संगीत का प्रयोग करते हुए ना मिले। डीजे संचालको की सूची तैयार कर ली जाए।उनके साथ बैठक कर उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के दिये गए ध्वनि संबंधी गाइडलाइन से अवगत करा ...

अजनर (मगरिया)उच्च प्राथमिक बिद्यालय मे शारदा संगोष्ठी /वार्षिकोत्सव कार्यकृम सम्पन्न

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट मुख्य अतिथि एम एल सी पूर्ब जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिह सैगर जी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया उन्होने बताया बच्चे देश के भबिष्य है साँस्कृतिक कार्यकृम होने से प्रतिभाये निकलती है उन्होने कहा कि बिद्यालय मे सभी संसाधनो की पूर्ति हो भले चाहे निधि से पूरा करना पडे। बिशिष्ठ अतिथि चक्रपाणि त्रिपाठी ने की कार्यकृम मे शिक्षको की अहम भूमिका होती। अगर संचालन अच्छे से हो तो कार्यकृम मे चार चाँद लग जाते है। कार्यकृम मे बच्चो ने सरस्वती बन्दना,अतिथि गीत,योग और,बृक्ष का महत्व,शोसल मीडिया के दुष्परिणाम जेसे नाटको की प्रस्तुति देख अतिथि हुए गद् गद्इ स मौके पर डायरेक्टर महेन्द्र गुरूदेव,ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत,मन्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत,पवन राजपूत ,ग्राम प्रधान जीतेन्द्र राजपूत बिद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य ज्योति दीक्षित,ज्योति सिह,शिवा मोरे,ह्रदेश बाचपेई,योगेश बाचपेई,आशीष तिवारी,अखिलेश अरजरिया ,नेहा गुप्ता,रोहित गुप्ता,सौरभ पाठक,नीरज तिवारी,कुलदीप शौक्ला जी राखी अवस्थी,कीर्ति दीक्षित मौजूद रहे संचालन नीतेन्द्र चौबे जी कबि ने किया ब्यवस्थापक दीपेन्द्र दीक्षित न...

दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में दी गई जानकारी

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट महोबा। आगामी त्यौहारों के दौरान जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह द्वारा  मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी। तत्पश्चात पुलिस लाइन का भ्रमण कर स्टोर, पुलिस बैरक, मेस, शस्त्रागार, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जनपद में प्रचलित एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान 10 पुलिस पार्टियों बनायी गयी l पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों को तितर, बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही कराई गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। बलवा जैसी स्थिति का अनुकरण करते हुए पुलिस पर पत...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का किया गया वितरण

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट जिलाधिकारी मृदुल चौधरी उपस्थिति में 65871 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान की गई आज  होली के त्यौहार के अवसर पर खुशियों के उपहार के रूप में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया। जिसके अन्तर्गत आज जनपद महोबा में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष  संतोष चौरसिया व जिलाधिकारी  मृदुल चौधरी की उपस्थिति में 65871 पात्र परिवारों को सब्सिडी प्रदान किया गया। उपरोक्त सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से आजादी, स्वास्थ्य पर सकरात्मक प्रभाव तथा पर्यावरण सुधार जैसे सार्थक लाभ प्राप्त हुये। योजनान्तर्गत होली व दिपावली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को प्रदान की गयी, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2024) दिपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की ग...

महोबा - सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या से पत्रकारों मे आक्रोश व्याप्त

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट महोबा। यू पी जर्नलिस्ट एसोसियेशन के बैनर तले 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने यूपी के सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी को सौंपा है। जिसमें पीड़ति परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार को एक सरकारी नौकरी और मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को फाँसी की सजा सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के ने महोली सीतापुर जिले में बीते दिनों  दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से महोबा जनपद के पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दे रहा  है।  एकत्रित हुए सैकड़ों पत्रकारों ने एक सुर में घटना  की निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में एक शांतिपूर्ण विरोध जता मुख्यमंत्री को  सम्बोधित ज्ञापन  आज यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी को सौंपा गया, जिसमें हत्या में सं...

प्रमुख एवं धार्मिक स्थानों पर ड्रोन कैमरों से की गई निगरानी,

चित्र
महोबा ब्यूरो संतोष कौशिक की रिपोर्ट माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध की जायेंगी सख्त कार्यवाही- महोबा ब्यूरो पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में त्यौहारों के दौरान शान्ति पूर्ण माहौल बना रहे, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य रहे, त्यौहारों में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए जनपदीय पुलिस अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थलों में आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। त्यौहार के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। होली, रमजान व आगामी ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित हिंदू मुस्लिम मिश्रित आबादी, मंदिर मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी कराई गई किसी भी छत पर कोई अवैध सामग्री तथा ईट पत्थर आदि नहीं पायी गयी। इस दौरान जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त लोगों से परस्पर संवाद बनाया गया है एवं सभी से अपील की जा रही है कि त्यौहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से आपसी भाई-चारे के साथ मनायें, किसी भी अ...

खनुवां में दुकानदार से गाली-गलौज करने बाले आरोपियों का शांति भंग में चालान

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। दुकान पर झगड़ा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पड़कर शांति भंग में चालान किया। खंनुवा निवासी शरीफन पत्नी अब्दुल सलाम ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके गांव के ही बाहिद साहिद पुत्र गण हबीब खान तथा विवेक पुत्र ज्ञान सिंह व ज्ञान सिंह पुत्र छदामी ने दुकान पर आकर उधार सौदा मांगी, मैंने उन्हें उधार सौदा देने से मना किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज तथा मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शांति भंग में चालान किया।

पति के खिलाफ हुई कार्यवाही

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। पत्नी के साथ मारपीट किए जाने पर पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की। दलालनपुरा निवासी रानी देवी पत्नी दीपू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं गुरुवार को सुबह भी उसके पति ने बेवजह ही उसके साथ मारपीट कर दी।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की।

श्री राम कथा के अंतिम दिन श्री राम राज्याभिषेक तक की कथा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट 0-शनिधाम गूढ़ा में आयोजित श्री राम कथा के दौरान  जालौन। शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर में चल रही 11 दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ने राम की लीलाओं का वर्णन किया, रावण वध से लेकर राजतिलक तक की कथा श्रवण कराई जिसे सुन श्रोता मंत्र मुग्ध होकर अपनी-अपनी दीर्घा में झूम उठे ।इस दौरान नमो नमो सनातन हिंदू महासभा ने कथा व्यास को शाल उड़ाकर  सम्मानित किया, शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर में जब से शनि मंदिर की स्थापना हुई तब से धार्मिक आयोजन होते रहते हैं कभी यज्ञ तो कभी भागवत तो कभी जन्मोत्सव आयोजन होते रहते हैं तथा त्योहार पर अपनी परंपराओं के तहत तमाम कार्यक्रम आयोजित होते हैं जो महंत बृजेश महाराज के नेतृत्व में सफल हो रहे हैं, जिसके तहत 11 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 1 मार्च से किया गया था जिसका  बुधवार को समापन किया गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास गुरु प्रसाद शर्मा पचोखरा राजेश रामायणी के कृपा पात्र द्वारा रावण वध से लेकर श्री राम के अयोध्या लौटने तथा उनके तिलक की कथा अपने सरस वाणी से संगीत के तहत श्रोताओं...

राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोष्टिक आहार किये गये वितरण

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट 0 -चेयर मेन प्रतिनिधि तथा चिकित्सा अधीक्षक ने संयुक्त रुप से पोष्टिक आहार मरीजों को बांटे जालौन। राष्ट्रीय क्षय रोगी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी रोग से ग्रसित मरीजों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल तथा चिकित्सा अधीक्षक डां कपिल गुप्ता ने न्यूट्रीशियन सपोर्ट पोष्टिक आहार की पोटली वितरित की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग से पूर्ण-रूपेण समाप्त करने हेतु योजनाये प्रतिपादित की गयी जिसके तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे जिसके अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जालौन में क्षय रोग मुक्त रहे मरीजों को पोष्टिक आहार वितरित किया जा रहा है। सरकार की  योजना के तहत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है  जिसमें नगर पालिका परिषद जालौन द्वारा चिन्हित क्षय रोगियों को गोद लेते हुए न्यूट्रीशियन सपोर्ट (पोष्टिक आहार की पोटली) प्रदान कर उनके जल्द क्षय रोग मुक्त होने की कामना ...

स्मार्ट मीटर लगने में हो रही हीलाहवाली से मीटर रीडरों की बल्ले बल्ले

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट 0-मीटर रीडर तथा स्मार्ट मीटर लगाने बाली कंपनी की मिलीभगत से उपभोक्ताओं का हो रहा शोषण जालौन। स्मार्ट मीटर लगने में हो रही हीलाहवाली से मीटर रीडरों की बल्ले बल्ले।आखिर उपभोक्ताओं को इन मीटर रीडरों के उत्पीड़न से कब मिलेगी निजात।नगर मैं स्मार्ट मीटर लगाने का काम कई महीने पहले प्रारंभ हो गया था लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने में बहुत शिथिलता बरती जा रही थी और वहीं मीटर रीडर भी इन स्मार्ट मीटर लगाने में हो रही हीलाहवाली से जमकर खुशी मना रहे।इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मीटर रीडर और स्मार्ट मीटर लगाने बाली कंपनी मे आपस में मिली भगत से बिजली उपभोक्ताओं का जमकर उत्पीडन हो रहा है।जिन घरो में स्मार्ट मीटर नहीं लगा है उन घरों मे कहीं ना कहीं मीटर रीडर द्वारा मना किया गया है जिसके चलते उनकी अच्छी खासी कमाई हो रही है और वह अपनी जेबें भी भर रहे है। वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी ने नगर में लगभग 4 महीने पूर्व स्मार्ट मीटर लगना शुरू किया था और अभी तक नगर में लगभग 700  स्मार्ट मीटर ही लगाये गये हैं। अगर इस गति से स्मार्...

दो पक्ष आपस में झगड़े

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। मुकदमा लिखवाने के लिए दो पक्ष आपस में भिड़े,दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शांति भंग में कार्यवाही की। ग्राम माडरी निवासी रामचंद्र तथा ललित कुमार के बीच आपस में पहले विवाद हो गया था जिसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई थी इस बात से नाराज दोनों पक्ष मंगलवार को आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे इसकी सूचना एक 112 पुलिस को हुई पुलिस दोनों को कोतवाली लाई जहां पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही की।

मजदूरी पूरी न दिये जाने का आरोप

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। मकान तोड़ने के तय हुई मजदूरी पूरी न दिए जाने की शिकायत पीड़ित मजदूर ने कोतवाली में की। मोहल्ला तोपखाना निवासी राजा पुत्र लालू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने बैठगंज पत्थर वाली गली में आरिफ के मकान को तोड़ने का ठेका 125000 रुपए में लिया था जिसको उसने स्वयं तथा मजदूर लगाकर पूरा कर दिया और आरिफ ने 125000 रुपए में केवल 105000 दिए ,20000 देने के लिए  आनाकानी कर रहे हैं कई बार मांगने पर वह लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं, पुलिस ने पीड़ित मजदूर की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र झगड़े

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। जमीन बंटवारे को लेकर पिता और पुत्र आपस मे झगड़े, दोनों ने कोतवाली में दी तहरीर । पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया मामला दर्ज। छिरिया सलेमपुर निवासी रविंद्र तथा उसके पिता राजकुमार मंगलवार को जमीन बंटवारे और पैसे बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ने लगे देखते ही देखते दोनों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई दोनों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंगमें मामला दर्ज किया।

एक सटोरिया पुलिस ने पकड़ा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। सट्टा की पर्ची के साथ एक युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला तोपखाना में सट्टा का कारोबार हो रहा है सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सट्टा खिला रहे एक युवक को पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास एक डायरी ,एक पेन तथा 660 रुपए बरामद किए। पूछताछ पर उसने अपना नाम सादान हुसैन मोहल्ला तोपखाना बताया।

मोटरसाइकिल न देने पर की गाली-गलौज

चित्र
जालौन। मोटरसाइकिल ना देने पर जेठ ने बहू के साथ की गाली गलौज, बहू ने इसकी शिकायत कोतवाली में की। लोना निवासी प्रगति पत्नी प्रमोद कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके जेठ प्रेम कुमार मंगलवार को सुबह मोटरसाइकिल मांगने आए मैंने उन्हें मोटरसाइकिल देने से मना किया तो वह आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

उधार सौदा न देने पर दुकानदार के साथ गाली गलौज

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। शराब के नशे में दुकान पर आकर गाली गलौज तथा उधार सौदा मांगने पर उक्त लोगों को उधार देने से मना किए जाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पीड़ित महिला दुकानदार ने कोतवाली में की, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। खंनूवा निवासी शरीफन पत्नी अब्दुल सलीम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी गांव में दुकान है गांव के ही वाहिद, शाहिद तथा विवेक और ज्ञान सिंह शराब के नशे में धुत होकर आए और  दुकान से उधार सौदा मांगने लगे जब हमने उन्हें सौदा देने से मना किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की नई कार्यकारिणी गठित

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट 0-डॉ वेद शर्मा अध्यक्ष तथा डां बी के दुबे सचिव व महिला संयोजिका निशा महेश्वरी बनी जालौन। भारत विकास परिषद मुख्य  शाखा जालौन का चुनाव प्रांतीय पदाधिकारी राजीव महेश्वरी के निवास पर पर्यवेक्षक रमाकान्त द्विवेदी व  राजेश चंद्र गुप्त  प्रदेश वित्त सचिव की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्तमान कार्यकारिणी के समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए एक स्वर में पुन:अध्यक्ष पद के लिये डॉ वेद प्रकाश शर्मा तथा सचिव के लिए डॉ बी के दुबे कोषा अध्यक्ष सुशील वाजपेयी व महिला सयोजिका के लिये निशा महेश्वरी को मनोनीत किया। सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से मुख्य शाखा के नाम की जगह भारत विकास परिषद छत्रसाल शाखा जालौन रखा गया। इस अवसर पर डॉ सुरेश साहनी जितेंद्र सिंह गुर्जर  धर्मेंद्र मिश्रा त्रिलोकी नाथ गुप्ता अरुण कांत दुबे अरुण मिश्रा, अरुण पोरवाल राजू पोरवाल अनुराग बहरे शैलेंद्र चंसौलिया अरबिंद वाजपेयी गिरीश गुप्ता गिरीश नंदन दुबे  राजेन्द्र अग्रवाल आशीष चतुर्वेदी  अभिषेक हर्षवर्धन अन...

खडी फसल देख कर किसान बेहोश हो गया उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मौत हो गयी

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। मंगलवार सुबह खेतों पर खडी़ फसल देखकर किसान बेहोश हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए ले गये लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नादई निवासी किसान शत्रुघ्न सिंह का 42 वर्षीय पुत्र  धर्मेन्द्र सिंह मंगलवार की सुबह 9 बजे के लगभग अपने खेतों पर गया था जहां अचानक वह बेहोश खाकर गिर पड़ा आसपास काम कर रहे किसानों ने उनके घर पर सूचना दी स्वजन उपचार के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई ले गए जहां उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया उसकी अनायास मौत होने पर घर में कोहराम मच गया पत्नी सरोजनी देवी का रो कर बुरा हाल है। किसान की  पुत्री प्रतिभा जो कक्षा 9 की छात्रा है तथा एक 6 वर्षीय पुत्र अभय प्रताप सिंह पिता की मौत होने पर बुरी तरह से बिलख रहे हैं। होली के त्योहार के ठीक दो दिन पहले किसान की मौत हो जाने पर रंगों का त्योहार मातम में बदल गया किसान की आस में मौत को लेकर सगे संबंधी एवं गांव के लोग बेहद दुखी हैं। ग्रामीण की माने तो वह बडा मेहनती था और बडी ही मेहनत से उसने फसल बोई थी और रखवाली भी की थी लेकिन मौसम मे बदलाव क...

माँ गायत्री विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देश की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाया गयी

चित्र
फोटो-कार्यक्रम में मौजूद लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। माँ गायत्री विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदलसरांय में मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में  देश की पहली महिला शिक्षक माता सावित्री बाई फुले की पुण्य तिथि मनाई गई। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संरक्षक ओपी सैनी ने तथा संचालन एडवोकेट दीपचंद्र सैनी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सावित्री बाई फुले की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर हुआ सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाई और उनके जीवन वृतांत पर चर्चा की। तथा डीसी सैनी ने कहाकि आज हम लोग जो शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ रहे हैं इन महापुरुषों की ही देन है। उन्होनें कार्यक्रम में मौजूद सरकार के प्रतिनिधित्व कर रहे मंत्री जी के माध्यम से माता सावित्री बाई फुले जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये और जयंती स्कूलों में मनाई जाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोहन लाल श्री माली ने पिछडा वर्ग के कल्याण के लिए मोदी यो...