एसडीएम ने शिव मंदिरों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

फोटो परीचय-सलाघाट स्थित जागेश्वर मंदिर में व्यवस्थाएं देखतीं एसडीएम ज्योति सिंह 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* बिजली, जल संस्थान, नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी भी रहे साथ 
कोंच। 26 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रमुख सनातनी पर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों और मठ-मंदिरों में किसी प्रकार की अव्यवस्थाएं न होने पाएं इसको लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने मंगलवार को विभिन्न मठ-मंदिरों का जायजा लिया। उनके साथ बिजली, पानी, नगरपालिका और पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी भी थे जिन्हें अपनी-अपनी व्यवस्थाएं चौकस रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
भगवान भूतनाथ और आदि शक्ति मां पार्वती के परिणयोत्सव के महान शिवरात्रि पर्व 
पर भगवान शिव का अभिषेक करने और भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और कमेटियों से जुड़े लोगों के साथ ही प्रशासन भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। एसडीएम ने नगर के सुप्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर तहसील क्षेत्र के बेतवा तट पर स्थित जागेश्वर धाम (सलाघाट) मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं में थोड़ी बहुत जो कमियां दिखीं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने चंदकुआं स्थित भूतेश्वर मंदिर का अवलोकन किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर सड़क किनारे फूलमालाओं के काउंटर लगे देख एसडीएम ने इन काउंटरों को थोड़ी दूरी पर लगाए जाने के निर्देश दिए। ऊपर से निकली बिजली लाइन को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टि से बिजली विभाग के दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और चेन स्नेचिंग व धक्का-मुक्की जैसी घटनाओं को रोकने के लिए महिला व पुरुष सिपाहियों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर के अंदर प्रवेश कराने और बाहर निकालने के लिए बेरिकेटिंग करने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों से कहा। सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी जांची। एसडीएम ने नागरिकों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांति सुरक्षा के बीच पर्व मनाएं, व्यवस्थाओं में सहयोग करें। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य, जेई अमन पांडे, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका पवन किशोर मौर्य आदि उपस्थित रहे। प्राचीन जागेश्वर (सलाघाट) में निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे चालू न होने पर उन्होंने बीडीओ को कैमरे चालू कराने के निर्देश दिए। नदी के आसपास श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने थानाध्यक्ष एट को पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया