मिलजुल कर मनाएं त्योहार, व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें-कोतवाल
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* महाशिवरात्रि और रमजान माह को लेकर कोतवाली और नदीगांव थाने में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठकें
कोंच। प्रमुख सनातनी पर्व महाशिवरात्रि एवं मुस्लिम पर्व रमजान माह को लेकर मंगलवार की सुबह कोतवाली और नदीगांव थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठकों में त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे ने दोनों समुदायों के लोगों से त्योहार मिलजुल कर मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी अपेक्षा जताई कि व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो बेझिझक उन्हें बताएं।
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे ने बैठक में मौजूद लोगों से जानने का प्रयास किया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर अगर कहीं किसी तरह की दिक्कत है तो उनके साथ परेशानी साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, पर्व और त्योहार हमारी सांझी विरासत हैं, इन्हें मिलजुल कर मनाने में ही सही आनंद है। अगर समस्या उनके स्तर से हल होने लायक होगी तो वह समाधान कर देंगे या फिर उच्चाधिकारियों के संज्ञान तक ले जाकर उसका निदान कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि बोर्ड परीक्षा चल रही है और कोर्ट का सख्त आदेश भी है कि रात दस बजे के बाद कोई डीजे नहीं बजेगा, दस बजे तक भी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही वॉल्यूम पर बजाएं। आदेशों-निर्देशों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। नागरिकों ने भी प्रशासन को भरोसा दिया कि कोंच की भाईचारे की जो मिसाल चली आ रही है उसे कायम रखते हुए त्योहार मनाए जाएंगे, प्रशासन को हर कदम पर सहयोग मिलेगा। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, दरोगा नितीश कुमार, संतराम कुशवाहा, काजी बशीर उद्दीन, साकेत शांडिल्य, ठाकुर शिशिर प्रताप सिंह, आजाद उद्दीन, रघुवीर कुशवाहा, गौरव तिवारी, बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, रवि प्रधान विरगुवां बुजुर्ग, मियां आरिफ अली शाह, अशफाक गौरी, शमसुद्दीन मंसूरी, महावीर यादव, मोहम्मद उमर, काजी फहीम आदि रहे। उधर, नदीगांव थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने कहा, नगर और क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व शांति पूर्वक मनाएं, एक दूसरे का सहयोग करें, कही कोई समस्या हो तो तुरंत बताएं। इस दौरान एसएसआई शैलेंद्र सिंह, एसआई सत्यवीर सिंह, मुकेश द्विवेदी, उदय यादव, शैलेंद्र, अंकित मलिक, सुमित पाठक, रामकुमार यादव, रामगोपाल, सुमित मिश्रा, बागेश कुमार, मोहम्मद हाफिज, जीशान हाशमी, प्रधान सर्र सुभाष बघेल, प्रधान सलैया अतेंद्र, हेमंत यादव, नंदलाल चौरसिया, सभासद सुबोध सोनी, शाकिर खान, संतोष चौरसिया, लल्ला मिश्रा, प्रत्यूष शर्मा, मोहम्मद कल्लू खान, नईम आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें