हादसों को दावत दे रहा है सड़क के बीचोंबीच लगा बिजली का खंभा
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* मामला कोंच-कैलिया रोड का, बन सकता है राहगीरों के लिए बबाले जान
कोंच। बात लापरवाही की हो तो कोंच कैलिया सड़क की बीचोंबीच बिजली का पोल लगा हुआ है और सड़क बन कर तैयार हो गई है। यह पोल रात के समय हादसों का कारण बनकर राहगीरों की जान भी ले सकता है।
कोंच से कैलिया को जाने वाली सड़क के बीच में कस्बे के अंदर आजाद गॉर्डन के पास बिजली का पोल लगा हुआ है। अभी हाल ही में सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम भी पूरा होने को है। इस नई सड़क का आनंद लेकर वाहन चालक फर्राटे भर रहे हैं, ऐसे में बीच सड़क पर लगा बिजली का पोल हादसों को दावत देता साफ दिखाई दे रहा है। पोल हटाने की किसी को फुर्सत ही नहीं मिली है। संबंधित विभाग क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। रात के समय पोल दिखता भी नहीं है जो कभी भी राहगीरों की मौत का कारण बन सकता है। इलाकाई लोगों ने बिजली विभाग से पोल हटवाने की मांग भी की है लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार.......
एई पीडब्ल्यूडी नंदकिशोर कुमार का कहना है मामला संज्ञान में नहीं है बिजली विभाग को पत्रचार कर पोल को हटवाया जाएगा। इधर, जेई बिजली विभाग अंकित साहनी का भी कमोवेश यही कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, सड़क चौड़ी होने के बाद पोल अंदर आया होगा। पोल को दिखवा कर हटवा दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें