होली तथा रमजान पर्व आपसी सौहार्द से मनाये-एसडीएम


जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। होली तथा रमजान पर्व को आपकी सौहार्द के साथ मनाये, पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होनी चाहिए, पूर्व की भांति निर्धारित नियम और कानून का पालन करते हुए ही त्यौहार मनाए। यह बात एसडीएम व सीओ ने कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान गणमान्य नागरिक,सभासदों एवं धर्मगुरुओं  के समक्ष कही। होली तथा रमजान का पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी, उन्होंने सबसे पहले कोतवाली क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रधान तथा नगर के सभी सभासदों सभी धर्म के धर्म गुरुओं, गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी,इसके लिए उन्होंने गुरुवार को कोतवाली में एक बैठक आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम विनय कुमार मौर्य तथा सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने संयुक्त रूप से की, इस दौरान दोनों ने कहा कि इस माह होने वाले रमजान तथा होली के पर्व को सभी लोग आपकी सौहार्द से मनाएं किसी भी प्रकार की ना तो अराजकता फैलाये और न ही फैलने दे, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना दें। सभी त्योहार अपने-अपने नियम अनुसार पूर्व की भांति जो प्रतिवर्ष मनाए जाते हैं उसी के अनुसार मनाए,आगे कोई नई प्रथा शुरू न करें,अगर किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को साफ सफाई बिजली पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अतरिक्त इस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे कोतवाल अजीत कुमार सिंह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चौकी छिरिया मदनपाल एस आई अमर सिंह,राजेश वशिष्ठ,एस एस आई गौरव मिश्रा नगर पालिका अधिषासी अधिकारी सुशील कुमार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल अशफाक राइन मौलाना सुल्तान, पंडित रुप नारायण शास्त्री,बहुजन समाज पार्टी के बृजेश जाटव धंतौली प्रधान ओम नरेश उरगांव प्रधान रामकेश कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया