लोधेश्वर मेला से लौट खनुवां के काबडिया की सड़क दुर्घटना में मौत, घर में मचा कोहराम


जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। खनुआं गांव से कावर लेकर पैदल लोधेश्वर गए कावरिया की बस से गिरकर मौत। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन । मृतक अपने पीछे एक नाबालिक पुत्री छोड़ गया । घर में मजा कोहराम, गांव में भी शोक की लहर। शिवरात्रि महापर्व के दौरान शिव भक्त अपने-अपने गांव से कावर लेकर बाराबंकी अयोध्या के पास स्थित लोधेश्वर महादेव पर गंगाजल से अभिषेक करने जाते हैं ,यह परंपरा पूर्व से ही चली आ रही है। गांव से हर बर्ष सैकड़ों की संख्या में भक्त प्रतिवर्ष जल चढ़ाने जाते हैं । खनुआं गांव से भी लगभग आधा सैकड़ा शिव भक्त अपनी अपनी कावर सजाकर 20 फरवरी को लोधेश्वर के लिए रवाना हुए थे उन्होंने बिठूर पहुंचकर गंगाजल लेकर 22 फरवरी से पैदल यात्रा शुरू कर 24 फरवरी को लोधेश्वर पहुंचकर महादेव पर जलाभिषेक किया । 24 फरवरी की रात में सभी आधा सैकड़ा शिव भक्त बस की छत पर चढ़कर कानपुर के लिए वापस चल दिए ,बस में सवारी अधिक होने पर बस चालक ने उन्हें छत पर बैठा दिया इसमें खंनूवा के शिव भक्त यतेंद्र उर्फ मिनू पुत्र विनोद जाटव भी बस की छत पर बैठकर यात्रा करने लगा ,अत्यधिक थकान होने पर वह सो गया और ब्रेकर पर वह छत से गिर जाने से उसकी मौत हो गई । यह घटना जिला उन्नाव थाना अचलगंज बाजार की चौकी के शुक्ला ढाबा धीरेंद्र स्वरूप कॉलेज के पास घटी ,शिव भक्त यतेंद्र उर्फ मीनू की मौत हो जाने की सूचना जैसे ही गांव में हुई तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा घर में कोहराम मच गया, मृतक की एक नाबालिक पुत्री है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया