महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

फोटो परिचय-देवगांव स्थित परमहंस आश्रम में बद्रीदास महाराज के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फोटो परिचय-देवगांव में भंडारा छकते भक्त 

फोटो परिचय-महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भूतनाथ का अभिषेक करते भक्त 

 कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। भूत-भावन भगवान शिव और आदि शक्ति मां जगदंबा के परिणयोत्सव के प्रमुख सनातनी पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। भक्तों ने शिव मंदिरों में पहुंचकर मत्था टेका और भगवान भोलेनाथ की अभ्यर्थना की।
महाशिवरात्रि के पर्व पर तड़के ही शिव भक्तों की भीड़ मंदिरों में पहुंचने लगी थी। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दुग्ध, जल, घृत, शहद आदि से अभिषेक कर बिल्वपत्र, पुष्प, धतूरा, बेर फल, गेहूं की बालियां आदि अर्पित कर भोग लगाया, तदोपरांत आरती उतारी। भक्तों ने शिवजी की आराधना उपासना करते हुए पूरे दिन व्रत रखा और भजन कीर्तन गाए। प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर, भूतेश्वर, बक्शेश्वर, सिध्देश्वर, पीपलेश्वर, मारकंडेयश्वर, सोमनाथ महादेव, पठेश्वर, पंचमुखी महादेव मंदिर, दूधाधारी महादेव मंदिर, स्टेट बैंक के समीप शिव मंदिर, चौबे की गली स्थित शिव मंदिर, जयप्रकाश नगर शिव मंदिर में बिजली की झालरों की नयनाभिराम सज्जा की गई। उक्त मंदिरों के गर्भ गृह में प्रतिष्ठापित आशुतोष भोलेनाथ व नंदी सहित सभी देवी देवताओं का अद्भुत श्रंगार किया गया। उधर, देवगांव स्थित परमहंस बद्रीदास महाराज आश्रम पर महाशिवरात्रि पर्व और ब्रह्मलीन परमहंस बद्रीदास महाराज की 53वीं पुण्य स्मृति में विशेष पूजा अर्चना के उपरांत हजारों की संख्या में दूर दराज से आए शिवभक्तों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। तड़के सुबह 3:30 बजे से 5:40 बजे तक गुरुदेव के स्नान कराए गए और सुबह 6:10 बजे मंगला आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। 8 बजे से हवन पूजन व अन्य अनुष्ठान संपन्न किए गए। आश्रम के व्यवस्थापक मदन मोहन तिवारी पप्पू महाराज के निर्देशन में तमाम शिवभक्त व्यवस्थाओं में संलग्न रहे। पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था की दृष्टि से सभी शिव मंदिरों के बाहर पर्याप्त पुलिस बल चौकन्ना रहा।

इंसेंट में-
फोटो परिचय-देवगांव स्थित परमहंस आश्रम में जायजा लेते डीएम एसपी 

डीएम एसपी पहुंचे परमहंस बद्रीदास आश्रम 
कोंच। डीएम राजेश कुमार पांडे और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने देवगांव स्थित परमहंस बद्रीदास महाराज आश्रम पहुंचकर मंदिर में प्रतिष्ठित परमहंस बद्रीदास महाराज के दर्शन किए और भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। अधिकारी द्वय ने यहां पर आयोजित मेले में जुटी भीड़ के दृष्टिगत थानाध्यक्ष अरुण कुमार राजपूत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह, नायब तहसीलदार शादुल्लाह खान मौजूद रहे। इसके बाद डीएम, एसपी और एसडीएम तहसील क्षेत्र में स्थित जागेश्वर (सलाघाट) भी पहुंचे और मेले का जायजा लिया। यहां से निकली बेतवा नदी के आसपास सुरक्षात्मक दृष्टि से उन्होंने थानाध्यक्ष कोटरा को जरूरी निर्देश दिए।

इंसेंट में-
बक्शेश्वर मंदिर पर रामायण पाठ में शामिल हुए शिवभक्त, किया अभिषेक
कोंच। नगर के कोलाहल से दूर मां सिंहवाहिनी और काली माता मंदिर के बीच स्थित आम्र निकुंज में प्राचीन बक्शेश्वर मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर इस वर्ष भी रामायण पाठ में शिवभक्त शामिल हुए। शिवभक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक कर घर परिवार के कल्याण की कामना की। पुजारी ब्रजेंद्र मिश्र शास्त्री ने अभिषेक संपन्न कराया। गुरुवार की सुबह रामायण पाठ के उपरांत हवन पूर्णाहुति होगी और फिर भंडारा प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर मनोज ओमरे, धर्म सिंह निरंजन, मुन्नालाल लेखपाल, हरी सोनी, अंजनी श्रीवास्तव, मेवालाल  मास्टर, अभिनय वाजपेयी, अरुण अग्रवाल दतिया वाले, गोटीराम यादव, बसंत तोस्वामी, अनिल राठौर, कोतवाली उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, आरक्षी उपेंद्र यादव, अखिलेश कुमार, नगर पालिका एसआई हरीशंकर निरंजन, शिवम ताम्रकार, रामकुमार गुप्ता, बलराम कुशवाहा, पीके मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा, महावीर गुप्ता, पप्पू चौधरी आदि शिवभक्त शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया