'गरीबों के साथ सुख दुख बांटने में मिलती है आत्मिक शांति'

फोटो परीचय-समाजसेवी स्व. मुन्ना लाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते लोग

कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पांचवीं पुण्यतिथि पर दिवंगत समाजसेवी चौधरी मुन्नालाल को दी गई श्रद्धांजलि
कोंच। नगर के जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व विख्यात कोंच रामलीला के सीनरी विभाग के संरक्षक रहे स्व. चौधरी मुन्नालाल अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावसिक्त श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिजनों ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में जाकर गरीबों को भोजन कराया। इस अवसर पर लोगों ने उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों को याद किया।
मंगलवार को स्व. चौधरी मुन्नलाल अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और समाजसेवियों ने आश्रम पहुंच कर अपने हाथों से जब गरीबों को भोजन कराया तो उन्हें बड़ा ही आत्मिक सुख मिला। उन्होंने कहा भी, इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है कि भूखों को भोजन कराने का सौभाग्य ईश्वर ने उन्हें प्रदान किया। संचालन कर रहे केशव बबेले ने कहा कि लोगों को गरीबों की सेवा जरूर करनी चाहिए, धर्म ग्रंथों में भी अन्नदान का बहुत महत्व बताया गया है। बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संबर्द्धन संस्थान ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पवन अग्रवाल, विकास, शुभम, शुभांश, शिवांश, सान्वी अग्रवाल, धर्मेंद्र, राघवेंद्र तिवारी, अभिषेक रिछारिया, विनोद चौधरी, सत्यम अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया