सरकारी कर्मचारी के सूने घर चोरों का धाबा, नकदी जेवर पार

फोटो परिचय-भागते समय चोरों द्वारा फेंके गए वर्तन दिखाता गृहस्वामी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* घटना के वक्त कुंभ नहाने गए थे परिवार के लोग 
कोंच। सरकारी कर्मचारी के सूने घर में चोरों ने धाबा बोलकर नकदी जेवर सहित पीतल के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिए। चोरी करके निकले चोरों के हाथों में थमे वर्तनों की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए और उन्होंने शोर मचाया तो चोर वर्तनों की गठरी वहीं छोड़ कर भाग गए लेकिन जेवर और नकदी ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। कस्बे के भगतसिंह नगर निवासी रामप्रकाश अहिरवार झांसी में लघु सिंचाई विभाग में नौकरी करता है। उसकी मां कुंजन देवी कोंच के मकान में रहती है। 14 फरवरी को वह भी अपनी बेटी के यहां प्रयागराज महाकुंभ नहाने गई थी। 24/25 फरवरी की रात चोर पड़ोसी महेश कुमार के घर से रामप्रकाश के मकान के आंगन में उतर गए और कमरों व बक्सों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के व 13 हजार की नकदी तथा पीतल के बर्तनों सहित तमाम सामान चोरी कर भागने लगे। रास्ते में वर्तनों की खटर-पटर की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए और उन्होंने चोरों को ललकारना शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख चोरों ने वर्तनों की गठरी व गेहूं की बोरी रास्ते में पटक दी और भाग गए। चोर कीमती जेवर व नकदी जरूर अपने साथ लेकर भाग गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और वर्तनों को देखा तो पता चला कि यह वर्तन पड़ोसी रामप्रकाश के यहां के हैं। तब लोगों ने पड़ोसी की छत से देखा तो उनके कमरों के ताले टूटे थे व दरवाजे खुले पड़े थे। मोहल्ले वालों ने मकान मालिक को सूचना दे दी। रामप्रकाश ने झांसी से आकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कह रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया