साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत से किया। इसके उपरांत हुल्का देवी मंदिर प्रांगण की साफ सफाई के साथ ही मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेवकों ने मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर अंकित, प्रशांत, स्वांति रैकवार, वैष्णवी मिश्रा, शिवानी, तनिष्का गुर्जर, शैलजा, निधि, कृष्ण प्रजापति, हार्दिक पटेल, शिवांश तिवारी, सौरभ, अंकित पटेल, प्रशांत पाटकर, मोहम्मद राजा, अभिनव, आदित्य, आयशा गुप्ता, ज्योति, प्रतिज्ञा, निकेत, नाजरीन, निष्ठा, हनी, विकास पटेल आदि रहे। उधर, अशोक शुक्ला महिला पीजी कॉलेज कोंच में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिवस छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा और सफाई में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका स्वच्छता या सफाई की होती है क्योंकि स्वच्छ मस्तिष्क में ही स्वस्थ मन का निर्माण होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजना द्विवेदी, डॉ. नौशाद अहमद ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए छात्राओं द्वारा चयनित ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें