त्योहारों पर ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों-एसडीएम
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* होली और रमजान माह को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
कोंच। आपसी भाईचारे और मेलजोल को बढ़ावा देने वाले प्रमुख सनातनी पर्व होली 14 मार्च एवं मुस्लिमों के प्रमुख पर्व रमजान 2 मार्च से शुरू होने को लेकर गुरुवार की शाम कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया गया। एसडीएम ज्योति सिंह ने दोनों समुदायों के लोगों से त्योहार मिलजुल कर मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत होती हों। उन्होंने अपेक्षा जताई कि व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो बेझिझक उन्हें बताएं। एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे की मौजूदगी में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से जानने का प्रयास किया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर अगर कहीं किसी तरह की दिक्कत है तो उनके साथ साझा कर सकते हैं। सीओ ने कहा, पर्व और त्योहार हमारी सांझी विरासत हैं, इन्हें मिलजुल कर मनाने में ही सही आनंद है। अगर कोई समस्या है भी तो मिलजुल कर उसका समाधान निकाला जा सकता है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि होली पर बजने वाले डीजे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही वॉल्यूम पर बजाएं। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में कुल 72 स्थानों पर होलिका दहन होता है, कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं है। नागरिकों ने भी अपनी बिजली पानी और साफ-सफाई की समस्याएं बताते हुए प्रशासन को भरोसा दिया कि कोंच की भाईचारे की जो मिसाल चली आ रही है उसे कायम रखते हुए त्योहार मनाए जाएंगे, प्रशासन को हर कदम पर सहयोग मिलेगा। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, दरोगा नितीश कुमार, संतराम कुशवाहा, प्रभंजन गर्ग, साकेत शांडिल्य, ठाकुर शिशिर प्रताप सिंह, अजय रावत, विनोद सोनी, सफाई इस्पेक्टर हरीशंकर निरजंन, एसडीओ बिजली अनिरुद्ध मौर्या, जल संस्थान से कमलेश गिरवारिया, कल्लू कनकने, महेंद्र कुशवाहा, विजय अग्रवाल, सोनू अग्रवाल आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें