महाशिव रात्रि पर नगर के शिव मंदिरों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

फोटो-भोलेनाथ की पूजा करते भक्तजन

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। नगर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक कर रहे थे। नगर के पातालेश्वर, नर्मदेश्वर, तिगड़ेश्वर, भूरेश्वर, लुढ़केश्वर, रामेश्वर, आनंदेश्वर, झारखंडेश्वर, नीलकंठेश्वर, बानेश्वर, फालेश्वर, भूतनाथ मन्दिर में महाकालेश्वर, विश्वनाथ मंदिर, अखिलेश्वर, सिद्धहेश्वर, नागेश्वर समेत कई शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

शिवालयों में गूंजे मंत्रोच्चार और भजन

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया।

प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने के लिए लंबी कतारों में खड़ा देखा गया।

पुलिस प्रशासन रहा सतर्क

महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर नगर के सभी शिव भक्तों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना की और सुख-समृद्धि की कामना की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया