खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को पुलिस ने क्षेत्र छोड़ने का दिया फरमान

 

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और हर संभावित एंगल से चोरों की तलाश कर रही है। 23 फरवरी, रविवार को इंडियन गैस एजेंसी कार्यालय में हुई चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। अब पुलिस उन संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो बाहर से आकर नगर में अस्थाई रूप से रह रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कोंच रोड, औरैया रोड, बंगरा रोड, शाहगंज आदि क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीनों पर झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को क्षेत्र छोड़ने का आदेश दिया है। ये लोग मुख्य रूप से ढोलक आदि बनाकर अपना जीवनयापन कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रभावित राम कुमारी, सर्वेश कुमारी, करइट, रामकुमार समेत एक दर्जन लोग कोतवाली पहुंचे और क्षेत्राधिकारी (सीओ) से मिलकर अपनी गुहार लगाई। उनका कहना है कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हैं और केवल अपने परिवार का पेट पालने के लिए यहां रह रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या इन लोगों को कोई वैकल्पिक समाधान मिल पाता है या नहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया