माहे रमजान में न हो बिजली कटौती, पानी की सप्लाई भी मुकम्मल रहे
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* मांगों को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफा ने एसडीएम को दिया चार सूत्रीय ज्ञापन
कोंच। आगामी 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलने वाले पवित्र रमजान माह में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफा ने एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया है जिसमें खासतौर पर बिजली पानी की समुचित आपूर्ति बनाए रखने पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम ज्योति सिंह को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि नगर की 20 मस्जिदों, दरगाहों के अलावा कई जगहों पर नमाजे तराबीह व इफ्तार का एहतमाम किया गया है। तंजीम ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति 24 घंटे दी जाए, खासतौर पर सेहरी के वक्त सुबह 4 से 6 बजे तक व इफ्तार के वक्त शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित न की जाए। पानी की आपूर्ति भी मुकम्मल रहे। मस्जिदों, मदरसों के आसपास साफ सफाई चूना आदि की व्यवस्था एवं प्रतिबंधित जानवरों पर रोक लगाई जाए एवं अलविदा की छुट्टी जो वतर्मान में निरस्त है, को पुनः बहाल किया जाए। ज्ञापन देने वालों में तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी, नायब सदर हाफिज साबिर बरकाती, खजांची मोहम्मद उमर, सभासद शमसुद्दीन मंसूरी, अशफाक गौरी, हाजी सेठ नासिर, नन्नू कुरैशी, काजी फहीम उद्दीन, सैफ उल्ला खां बटी आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें