भूतनाथ की बारात में भूत-प्रेत भी रहे शामिल
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* नगर में निकली भगवान शंकर की बारात में जमकर नाचे युवा, भक्तिमय हुआ माहौल
कोंच। पुराने सरकारी अस्पताल में स्थित शिव मंदिर से भगवान भूतनाथ की बारात निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र से होकर पुनः मंदिर पहुंची जहां भोलेनाथ और माता पार्वती का परिणयोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। बारात में भूत-प्रेतों का स्वांग किए युवा बाराती बने दिखाई दिए।
'है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे' भजन पर बुधवार की रात नगर में शिव बारात निकाली गई। नगर पालिका के सामने स्थित पुराने सरकारी अस्पताल में स्थित शिव मंदिर से महादेव की बारात बैंड बाजे के साथ शुरू हुई और धूमधाम से नगर में भ्रमण किया। बारात में भोलेनाथ की मनभावन झांकी सजाई गई थी। बैंड बाजों और डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमकर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। गले में पीतांबर, हाथों में डमरू और रसना पर भोलेबाबा की जयकार से वातावरण भक्तिमय था। समूचे कार्यक्रम में रवि यादव मेडिकल, श्रीराम लखेरे, भैयन चचोंदिया, पवन सोनी, पवन लोहिया, पवन यादव, सुमित पटवा, बॉबी कुशवाहा, रवि चौरसिया, अन्नू तिवारी, अमन तिवारी, सुजल अग्रवाल, पिंटू यादव, रुद्र, अंश, नकुल यादव, गणेश, कल्लू यादव, सौरभ पुरवार आदि शिवभक्त शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें