सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

फोटो परिचय-मृतक मनीष की फाइल फोटो 

फोटो परिचय-मृतक राजाराम की फाइल फोटो 

फोटो परीचय-सीएचसी में एंबुलेंस से घायलों को उतारते कर्मचारी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

* शादी समारोह में जा रहे थे, पीपरी तिराहे के पास हुई बाइकों की भिड़ंत 
कोंच। सर्किल के कैलिया में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे हैं। एक शादी समारोह में जाते वक्त यह हादसा हुआ। चाचा-भतीजे की मौत पर गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक कैलिया के रहने वाले राजाराम परिहार (70) अपने भतीजे मनीष (18) के साथ बाइक पर सवार होकर कोंच एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पीपरी तिराहे के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि राजाराम और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार रामस्वरूप चौधरी निवासी कैलिया तथा ब्रजेश निवासी ब्यौना गंभीर रूप से घायल हो गए। रामस्वरूप चौधरी ब्रजेश की बाइक पर लिफ्ट मांग कर बैठा था। रामस्वरूप ग्राम बरसेसी गांव से त्रयोदशी में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। सूचना पर थाना प्रभारी अतुल कुमार राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को एंबुलेंस से सीएचसी कोंच भिजवाया जहां चिकित्सकों ने राजाराम और मनीष को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक मनीष इन दिनों महावीर इंटर कॉलेज सामी में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया