सब्जी मण्डी से सडक जाम होने पर आम जनता परेशान अधिकारी नही दे रहे ध्यान
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी जालौन। सब्जी मण्डी रोड पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नही है। सब्जी व्यापारियों ने अब दुकानों को फुटपाथ तक बढा लिया है और फिर सड़क पर मण्डी सजा रहे हैं जिससे दोपहर तक राहगीरों का निकलना मुश्किल है। वैसे अतिक्रमण की चपेट मे तो नगर की ज्यादातर सड़के और रास्ते है जो दिनोदिन सँकरे हो रहे हैं हालाकि समय समय प्रशासन उनको चेतावनी देकर हद तक सीमित रहने की नसीहत देता रहता है लेकिन शायद उसका कोई असर भी नहीं है। कुछ दिनों पूर्व नगर के जागरूक लोगों ने दमदमा मे नाली के बाहर तक दुकानो और मकानो के निर्माण कराने का आरोप लगाकर उन्हे हद तक सीमित रहने के लिए प्रशासनिक जिम्मेदार से शिकायत की थी जिसको संज्ञान मे लेकर प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियो को दो दिनों में उसे हटाने की चेतावनी दी थी हालाकि दो दिन तो बीत चुके हैं पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हो सकी है।लेकिन अब बिजलीघर रोड पर सब्जी मण्डी का अतिक्रमण और उससे लगने वाला जाम मुसीबत बना है पर अभी तक प्रशासन कि नजर उधर तक नहीं पहुँची है आलम यह है कि सब्जी व्यापारियो ने अपनी दुकानों को बढाकर सड़क तक कर है जिसकी वजह से सुबह से दोपहर तक सब्जी की बिक्री सड़क पर ही होती है जिसकी वजह निकलना मुश्किल हो जाता है जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्र छात्राओं को होती है ।क्षेत्र निवासी विवेक तिवारी,रोहिणी शर्मा,नरेन्द्र कुमार,अमरदीप,अंकित सिंह,अमन आदि के अनुसार अगर दुकाने अपनी हद मे रहे तो फुटपाथ पर सब्जी का बाजार सज सकता है। उन्होने पालिका के अधिशाषी अधिकारी से इस रोड का भी अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ईओ अवनीश कुमार शुक्ला के अनुसार अगर अतिक्रमण है तो उसे हटाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें