'देश की आधी आबादी को उसके अधिकार मिलने ही चाहिए'
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय द्वारा गांव जुझारपुरा में आयोजित एनएसएस शिविर में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी की गई। शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि देश की आधी आबादी को उनके अधिकार देकर मुख्य धारा से पूरी तरह जोड़ना होगा तभी देश की तरक्की संभव है। केंद्र सरकार महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चला रही है लेकिन फिर भी समाज में महिलाओं को बंदिशों में रखा जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, कार्यक्रम अधिकारी हरीशंकर निरंजन, मनोज श्रीवास्तव, पूनम देवी, धर्मेंद्र पटेल, राघवेंद्र पटेल, डॉ. रामदेव, राधेश्याम तैयबा, मनोज पटेल, सत्यप्रताप, संतोष, कदीम सिद्दीकी, दिनेश बाबू, विवेक, दीपक, राजकुमार, संदीप, संजय आदि रहे। उधर, एनएसएस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा गाए गए लक्ष्य गीत से हुई। इसके बाद सभी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र नाथ मिश्रा तथा संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. मधुरलता द्विवेदी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में लगी फुलवारी की निराई गुड़ाई की, नाली बनाई तथा वहां जमा खरपतवार को इकट्ठा करके निर्धारित स्थान पर फेंका। तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें डॉ. मधुरलता द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार रखे। स्वाति रैकवार, वैष्णवी मिश्रा, शिवानी, तनिष्का गुर्जर, शैलजा, निधि, कृष्ण प्रजापति, हार्दिक पटेल, शिवांश तिवारी, सौरभ, अंकित पटेल, प्रशांत पाटकर, मोहम्मद राजा, अभिनव, आदित्य, आयशा गुप्ता, ज्योति, प्रतिज्ञा उपाध्याय, सौम्या, निकिता, नाजरीन, निष्ठा, हनी, विकास, संतोषी, सृष्टि, प्रज्ञा, रोशनी, वर्षा, सानिया, कीमती, तेजस्विनी, तनिष्का गुर्जर, शिवानी, मुस्कान, निशा आदि रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें