जुआ खेलते सात जुआडी पकड़े
जालौन। दो अलग अलग स्थानों में जुआ खेलते हुए सात जुआड़ियो को पुलिस ने पकड़ा, जामातलाशी तथा मालफड से पुलिस ने 1160 तथा 2820 रुपये बरामद किये। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की गल्ला मंडी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक जुआ डियो में से तीन को पकड़ने में सफलता पाई, शेष जुआडी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। उधर मुहल्ला तोपखाना में जुआ खेल रहे तौहीद,सगीर,फरीद,जहीर को पकड़ा गया। जुआरियों के पास से जामातलाशी में तथा मालफड से 2820 रुपये बरामद हुये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें