महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हुए अनुष्ठान, दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* श्रीरामचरित मानस पाठ समापन पर जगह जगह हुए भंडारे, हजारों ने छका प्रसाद
कोंच। महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण के बाद मठों और शिवालयों में अनुष्ठान जारी हैं। रुद्राभिषेक और हवन पूजन के साथ कई मंदिरों पर श्रीरामचरितमानस पाठ समापन के बाद आयोजित भंडारों में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका। भगवान शिव के दर्शनों का सिलसिला भी बना हुआ है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर भूतेश्वर मंदिर पर विशाल रुद्राभिषेक एवं हवन संपन्न हुआ। आचार्य पं. विष्णुकांत शास्त्री, ज्योतिषाचार्य पं. रजत शास्त्री, पं. श्यामजी मिश्रा, मुख्य यजमान नरेश चंद्र दुवे, अंकुर दुवे एवं उरई के उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल लल्लू उरई वाले सपरिवार सम्मिलित रहे। अमित राठौर, अनूप अग्रवाल, निशांत अग्रवाल एवं नवदुर्गा सेवा समिति चंदकुआं के भक्तगण व्यवस्थाओं में रहे। नईबस्ती तिराहे पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पं. विनोद दुवे दरोगा जी के प्रधान आचार्यत्व में भगवान भूतनाथ का अभिषेक कराया गया। यजमान के रूप में राममोहन और अरुणा ने सभी अनुष्ठान पूरे किए और हवन पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरित किया गया। पुरुषोत्तम, श्याम मोहन, अनिल कुमार, अभिषेक, ऋषभ, कपिल, अमन, कुशाग्र, अक्षत, श्रीजी, रेखा, रागिनी, ज्योति, रामकुमार अग्रवाल, गुड्डू बुधौलिया, मृदुल शुक्ला आदि रहे। उधर, नगर के कोलाहल से दूर मां सिंहवाहिनी और काली माता मंदिर के बीच स्थित आम्र निकुंजों में प्राचीन बक्शेश्वर मंदिर पर श्रीरामचरित मानस पाठ में शिवभक्त शामिल हुए। पं. ब्रजेंद्र मिश्र शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के बीच भूत भावन भगवान का अभिषेक संपन्न कराया गया। गुरुवार को हवन पूर्णाहुति के बाद भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर मनोज ओमरे, धर्म सिंह निरंजन, मुन्नालाल लेखपाल, हरी सोनी, अंजनी श्रीवास्तव, मेवालाल मास्टर, अभिनय वाजपेयी, अरुण अग्रवाल दतिया वाले, गोटीराम यादव, बसंत तोस्वामी, अनिल राठौर, कोतवाली उपनिरीक्षक अशोक वर्मा, आरक्षी उपेंद्र यादव, अखिलेश कुमार, नगर पालिका एसआई हरीशंकर निरंजन, शिवम ताम्रकार, रामकुमार गुप्ता, बलराम कुशवाहा, पीके मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा, महावीर गुप्ता, पप्पू चौधरी आदि शिवभक्त शामिल रहे। केलरगंज स्थित शंकर जी के मंदिर पर भी भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया, पूर्व सभासद विशाल गिरवासिया बंटी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और शिव दर्शन का लाभ प्राप्त किया। नरेंद्र मोहन मित्र के हाते में स्थित शिव मंदिर पर अभिषेक और हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। देर शाम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें तमाम नामचीन कवियों और साहित्यकारों ने अपनी अनूदित रचनाओं से भगवान भूतनाथ को प्रसन्न करने का उपक्रम किया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें