नगर तथा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर तथा क्षेत्र में शिव भक्तों द्वारा इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शिव मंदिरों को भव्य और आकर्षक तरीके से सजा गया। भक्तों ने सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का दूध दही शहद घी तथा गंगाजल से अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। सुबह से ही पूरे दिन बम बम भोले के जयकारों से आकाश गुंजायमान था।बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस पर्व पर नगर के शिव मंदिरों औरय्या रोड स्थित नर्मदेश्वर महादेव पेट्रोल पंप स्थित महादेव मंदिर के अलावा नगर के सभी मोहल्ले में स्थित शिव मंदिरों को भव्य तथा आकर्षक तरीके से भक्तों द्वारा सजाया गया। भक्तों द्वारा कहीं-कहीं प्रसाद वितरण कर भंडारे किए गए तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के खंनुवा लहचूरा देवरी धनोरा कैथ गिधौसा लौना छानी आदि गांव में भी शिव मंदिरों की भव्य सजावट की गई। सुबह से ही भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर बम बम भोले के जयकारे लगाने शुरू कर दिए,घंटी घड़ियालों की ध्वनि से भी पूरा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र शिवमय था।भक्तों ने मंदिर में स्थित शिवलिंग का पूजन अर्चन कर गंगाजल शहद,दूध,घी,दही पंचगव्य आदि से महादेव का अभिषेक किया।धतूरा,बेलपत्र,चंदन रोली पुष्प,बेझर की बाल,अकऊआ के फूल,बेर आदि चढ़ायें। रात्रि जागरण में भक्तों ने भजन कीर्तन आदि भी गाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें