5 दिन बीत जाने के बाद भी गैस ऐजेंसी कार्यालय की चोरी बनी पहेली

जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट

जालौन। 23 फरवरी रविवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा लोना रोड पर स्थित इंडियन गैस एजेंसी कार्यालय से 9 लाख से अधिक की नगदी चुराए जाने के मामले में 5दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ है।चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुये। लोना रोड स्थित इंडियन गैस के संचालक प्रभु दयाल भाटिया ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 23 फरवरी रविवार की रात में उसकी एजेंसी के कार्यालय में बिक्री के रखे 9 लाख 43 हजार 420 रूपये चोरी हो, सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में सीओ शैलेंद्र बाजपेई,कोतवाल अजीत सिंह चौकी इंचार्ज जितेंद्र अपनी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण था लेकिन इस घटना को बीते 5 दिन हो चुके हैं लेकिन आज तक पुलिस चोरी करने वाले चोरों का पता तक नहीं चला सकी। नगर में हो रही चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, चोर पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं जिससे नगर वासियों में चोरों से दहशत बनी हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया