संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आम रास्ते पर कब्जा कर लेने की शिकायत

चित्र
जालौन। आम रास्ते में बने चबूतरा के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है और गंाव में इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ग्राम प्रतापपुरा में गलियों में इंटरलाकिंग डालने का कार्य किया जा रहा है। प्रधान कामता प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीण श्याम सिंह, रामकुमार, अशोक सिंह, अभिनव, दिलीप कुमार, अमित सिंह, शंकर दयाल, मौसम, मनीष, राहुल, करन सिंह, नीलेश कुमार आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव के रास्ते में मोहर सिंह ने आम रास्ते में चबूतरे का निर्माण कर रखा है। आम रास्ता में चबूतरा होने के कारण कृषि उपकरणों के साथ वाहनों का निकलना नहीं हो पा रहा है। आवागमन प्रभावित होने से ग्रामीणों के अलावा गांव में आने वाले लोगों को दिक्कत होती है। इस समय इंटरलॉकिंग हो रही है। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को सुविधा होगी। इसके बाद भी वह चबूतरे को नहीं हटा रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम ने जनहित में चबूतरे को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बंगरा में सूर्य नारायण मंदिर पर यज्ञ का आयोजन आज से

चित्र
जालौन। बंगरा में सूर्य नारायण मंदिर पर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यज्ञ एक मार्च से प्रारंभ। बगरा निवासी सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि बंगरा गांव में सनातन धर्म महासमागम होने जा रहा है। जो एक मार्च को जल यात्रा व कलश पूजन के बाद श्रद्धा भाव से शुरू होगा। नौ कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ की पूर्णाहुति सात मार्च को एवं भंडारा आठ मार्च को होगा। कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से प्रतिष्ठित धर्मगुरू उपस्थित होंगे। यज्ञ संरक्षक गांव व क्षेत्र के देवी देवताओं को बनाया गया है। रात में रामलीला मंचन उत्तर भारत के रंगमंचीय अभिनेताओं द्वारा किया जाएगा। लोकेंद्र सिंह, बड़े पप्पू, संतोष सिंह, वृषभान सिंह, नीरज ठाकुर, विपिन दुबे, विजय श्रीधर, रवि सरकार, ज्ञानेंद्र, सुशील पचौरी, सुजीत शर्मा, आनंद दीक्षित आदि तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

चित्र
जालौन। पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, दोनों ने कोतवाली में आकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की। मोहल्ला तोप खान निवासी यासीन व मोहल्ला शाहगंज निवासी कमल के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर शुक्रवार को आपस में गाली गलौज शुरू हो गई देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी, इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पड़कर कोतवाली लाई, जहां दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

जुआ खेलते सात जुआडी पकड़े

चित्र
जालौन। दो अलग अलग स्थानों में जुआ खेलते हुए सात जुआड़ियो को पुलिस ने पकड़ा, जामातलाशी तथा मालफड से पुलिस ने 1160 तथा 2820 रुपये बरामद किये। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की गल्ला मंडी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे आधा दर्जन से अधिक जुआ डियो में से तीन को पकड़ने में सफलता पाई, शेष जुआडी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। उधर मुहल्ला तोपखाना में जुआ खेल रहे तौहीद,सगीर,फरीद,जहीर को पकड़ा गया। जुआरियों के पास से जामातलाशी में तथा मालफड से 2820 रुपये बरामद हुये।

11 दिवसीय श्री राम कथा शनिधाम मंदिर पर आज से

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। श्री शनि धाम गुढा नियामतपुर में 11 दिवसीय श्री राम कथा के बाद भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्री राम कथा का आयोजन शनिवार से शुरू किया जाएगा,इसके लिए भब्य शोभायात्रा नगर के द्वारकाधीश मंदिर से शुरू होगी जो नगर में भ्रमण करती हुई गुढा धाम स्थित शनि मंदिर पर जाएगी, शनि धाम गुढा नियामतपुर में धार्मिक आयोजन लगातार होते रहते हैं, इसी क्रम में 1 मार्च से 11 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास राजेश्वरानंद सरस्वती राजेश रामायणी के परम कृपा पात्र गुरु प्रसाद शर्मा पचोखरा द्वारा श्री राम कथा श्रवण कराई जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप पर श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास जी महाराज मौजूद रहेंगे। यह जानकारी शनि धाम मंदिर के महांत बृजेश महाराज ने देते हुए बताया कि यह आयोजन 1 मार्च से शुरू होगा जिसकी कलश यात्रा शनिवार को प्रारंभ होगी, राम कथा 11 मार्च तक चलेगी 12 मार्च को फाग होली 15 मार्च को धूल होली 17 मार्च को गुलाल होली 19 मार्च को ब्रिज की होली तथा 21 मार्च को फूल की होली का आयोजन...

बालू भरे तीन ओवरलोड ट्रक पकड़े एसडीएम ने

चित्र
कोंच। एसडीएम ने बालू से भरे तीन ओवरलोड ट्रक पकड़ कर सीज कर दिए हैं। गुरुवार की दोपहर में एसडीएम ज्योति सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान हाइवे स्थित पिंडारी से कोंच की ओर जाने वाली सड़क की मोड़ पर बालू से लदे तीन ओवरलोड ट्रक गुजरते हुए पकड़ लिए। एसडीएम ने बालू सहित ट्रकों के जरूरी प्रपत्र चेक कर तीनों ट्रक सीज कर दिए। मौके पर मौजूद खनन निरीक्षक कुलदीप और उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को एसडीएम ने अग्रिम वैधानिक कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिए हैं।

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हुए अनुष्ठान, दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

चित्र
फोटो परिचय-चंदकुआं स्थित भूतेश्वर मंदिर पर भोलेनाथ का पूजन अर्चन करते श्रद्धालु  फोटो परीचय-नईबस्ती तिराहे पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक करते राममोहन व अरुणा  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * श्रीरामचरित मानस पाठ समापन पर जगह जगह हुए भंडारे, हजारों ने छका प्रसाद कोंच। महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण के बाद मठों और शिवालयों में अनुष्ठान जारी हैं। रुद्राभिषेक और हवन पूजन के साथ कई मंदिरों पर श्रीरामचरितमानस पाठ समापन के बाद आयोजित भंडारों में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका। भगवान शिव के दर्शनों का सिलसिला भी बना हुआ है।  महाशिवरात्रि के अवसर पर भूतेश्वर मंदिर पर विशाल रुद्राभिषेक एवं हवन संपन्न हुआ। आचार्य पं. विष्णुकांत शास्त्री, ज्योतिषाचार्य पं. रजत शास्त्री, पं. श्यामजी मिश्रा, मुख्य यजमान नरेश चंद्र दुवे, अंकुर दुवे एवं उरई के उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल लल्लू उरई वाले सपरिवार सम्मिलित रहे। अमित राठौर, अनूप अग्रवाल, निशांत अग्रवाल एवं नवदुर्गा सेवा समिति चंदकुआं के भक्तगण व्यवस्थाओं में रहे। नईबस्ती तिराहे पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर प...

हादसों को दावत दे रहा है सड़क के बीचोंबीच लगा बिजली का खंभा

चित्र
फोटो परीचय-कोंच-कैलिया रोड पर बीचोंबीच लगा बिजली का पोल  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * मामला कोंच-कैलिया रोड का, बन सकता है राहगीरों के लिए बबाले जान कोंच। बात लापरवाही की हो तो कोंच कैलिया सड़क की बीचोंबीच बिजली का पोल लगा हुआ है और सड़क बन कर तैयार हो गई है। यह पोल रात के समय हादसों का कारण बनकर राहगीरों की जान भी ले सकता है। कोंच से कैलिया को जाने वाली सड़क के बीच में कस्बे के अंदर आजाद गॉर्डन के पास बिजली का पोल लगा हुआ है। अभी हाल ही में सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का काम भी पूरा होने को है। इस नई सड़क का आनंद लेकर वाहन चालक फर्राटे भर रहे हैं, ऐसे में बीच सड़क पर लगा बिजली का पोल हादसों को दावत देता साफ दिखाई दे रहा है। पोल हटाने की किसी को फुर्सत ही नहीं मिली है। संबंधित विभाग क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। रात के समय पोल दिखता भी नहीं है जो कभी भी राहगीरों की मौत का कारण बन सकता है। इलाकाई लोगों ने बिजली विभाग से पोल हटवाने की मांग भी की है लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ है। क्या कहते हैं जिम्मेदार....... एई पीडब्ल्यूडी नंदकिशोर कुमार का कहना है मामला संज...

भूतनाथ की बारात में भूत-प्रेत भी रहे शामिल

चित्र
फोटो परिचय-बक्सेश्वर मंदिर पर भंडारा छकते श्रद्धालु  फोटो परीचय-भगवान शंकर की निकलती बारात  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * नगर में निकली भगवान शंकर की बारात में जमकर नाचे युवा, भक्तिमय हुआ माहौल  कोंच। पुराने सरकारी अस्पताल में स्थित शिव मंदिर से भगवान भूतनाथ की बारात निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र से होकर पुनः मंदिर पहुंची जहां भोलेनाथ और माता पार्वती का परिणयोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। बारात में भूत-प्रेतों का स्वांग किए युवा बाराती बने दिखाई दिए। 'है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे' भजन पर बुधवार की रात नगर में शिव बारात निकाली गई। नगर पालिका के सामने स्थित पुराने सरकारी अस्पताल में स्थित शिव मंदिर से महादेव की बारात बैंड बाजे के साथ शुरू हुई और धूमधाम से नगर में भ्रमण किया। बारात में भोलेनाथ की मनभावन झांकी सजाई गई थी। बैंड बाजों और डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमकर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। गले में पीतांबर, हाथों में डमरू और रसना पर भोलेबाबा की जयकार से वातावरण भक्तिमय था। समूचे कार्यक्रम में...

'देश की आधी आबादी को उसके अधिकार मिलने ही चाहिए'

चित्र
फोटो परिचय-हुल्का देवी मंदिर परिसर में खरपतवार साफ करते एमटीडीसी के एनएसएस स्वयंसेवक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय द्वारा गांव जुझारपुरा में आयोजित एनएसएस शिविर में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी की गई। शिक्षक शिक्षिकाओं ने कहा कि देश की आधी आबादी को उनके अधिकार देकर मुख्य धारा से पूरी तरह जोड़ना होगा तभी देश की तरक्की संभव है। केंद्र सरकार महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चला रही है लेकिन फिर भी समाज में महिलाओं को बंदिशों में रखा जा रहा है। इस दौरान महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर, कार्यक्रम अधिकारी हरीशंकर निरंजन, मनोज श्रीवास्तव, पूनम देवी, धर्मेंद्र पटेल, राघवेंद्र पटेल, डॉ. रामदेव, राधेश्याम तैयबा, मनोज पटेल, सत्यप्रताप, संतोष, कदीम सिद्दीकी, दिनेश बाबू, विवेक, दीपक, राजकुमार, संदीप, संजय आदि रहे। उधर, एनएसएस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा गाए गए लक्ष्य गीत से हुई। इसके बाद सभी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र नाथ मिश्रा तथा संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्या...

त्योहारों पर ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों-एसडीएम

चित्र
फोटो परिचय-पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * होली और रमजान माह को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक कोंच। आपसी भाईचारे और मेलजोल को बढ़ावा देने वाले प्रमुख सनातनी पर्व होली 14 मार्च एवं मुस्लिमों के प्रमुख पर्व रमजान 2 मार्च से शुरू होने को लेकर गुरुवार की शाम कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया गया। एसडीएम ज्योति सिंह ने दोनों समुदायों के लोगों से त्योहार मिलजुल कर मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत होती हों। उन्होंने अपेक्षा जताई कि व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो बेझिझक उन्हें बताएं।  एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी व प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे की मौजूदगी में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों से जानने का प्रयास किया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर अगर कहीं किसी तरह की दिक्कत है तो उनके साथ साझा कर सकते हैं। सीओ ने...

खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को पुलिस ने क्षेत्र छोड़ने का दिया फरमान

चित्र
  जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और हर संभावित एंगल से चोरों की तलाश कर रही है। 23 फरवरी, रविवार को इंडियन गैस एजेंसी कार्यालय में हुई चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। अब पुलिस उन संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए है, जो बाहर से आकर नगर में अस्थाई रूप से रह रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कोंच रोड, औरैया रोड, बंगरा रोड, शाहगंज आदि क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीनों पर झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों को क्षेत्र छोड़ने का आदेश दिया है। ये लोग मुख्य रूप से ढोलक आदि बनाकर अपना जीवनयापन कर रहे थे।  पुलिस की इस कार्रवाई से प्रभावित राम कुमारी, सर्वेश कुमारी, करइट, रामकुमार समेत एक दर्जन लोग कोतवाली पहुंचे और क्षेत्राधिकारी (सीओ) से मिलकर अपनी गुहार लगाई। उनका कहना है कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हैं और केवल अपने परिवार का पेट पालने के लिए यहां रह रहे हैं।  अब देखना होगा कि पुलिस इस माम...

21 शराब के क्वार्टर के साथ एक युवक गिरफ्तार

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। अवैध रूप से देसी शराब के क्वार्टर ले जा रहे हैं एक युवक को पुलिस ने पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की। स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि उरई रोड स्थित इस संदिग्ध युवक थैला में कुछ लिए खड़ा है, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को पड़कर थैली की तलाशी ली,जिसमें 21 देसी शराब के क्वार्टर बरामद हुये। पूछताछ पर उसने अपना नाम सूरजपुत्र छोटे कंजर मोहल्ला तोप खाना बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

होली तथा रमजान पर्व आपसी सौहार्द से मनाये-एसडीएम

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। होली तथा रमजान पर्व को आपकी सौहार्द के साथ मनाये, पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होनी चाहिए, पूर्व की भांति निर्धारित नियम और कानून का पालन करते हुए ही त्यौहार मनाए। यह बात एसडीएम व सीओ ने कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान गणमान्य नागरिक,सभासदों एवं धर्मगुरुओं  के समक्ष कही। होली तथा रमजान का पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी, उन्होंने सबसे पहले कोतवाली क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में नियुक्त प्रधान तथा नगर के सभी सभासदों सभी धर्म के धर्म गुरुओं, गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी,इसके लिए उन्होंने गुरुवार को कोतवाली में एक बैठक आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम विनय कुमार मौर्य तथा सीओ शैलेंद्र वाजपेई ने संयुक्त रूप से की, इस दौरान दोनों ने कहा कि इस माह होने वाले रमजान तथा होली के पर्व को सभी लोग आपकी सौहार्द से मनाएं किसी भी प्रकार ...

5 दिन बीत जाने के बाद भी गैस ऐजेंसी कार्यालय की चोरी बनी पहेली

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। 23 फरवरी रविवार की रात में अज्ञात चोरों द्वारा लोना रोड पर स्थित इंडियन गैस एजेंसी कार्यालय से 9 लाख से अधिक की नगदी चुराए जाने के मामले में 5दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के खाली हाथ है।चोर पुलिस के लिए चुनौती बने हुये। लोना रोड स्थित इंडियन गैस के संचालक प्रभु दयाल भाटिया ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 23 फरवरी रविवार की रात में उसकी एजेंसी के कार्यालय में बिक्री के रखे 9 लाख 43 हजार 420 रूपये चोरी हो, सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में सीओ शैलेंद्र बाजपेई,कोतवाल अजीत सिंह चौकी इंचार्ज जितेंद्र अपनी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण था लेकिन इस घटना को बीते 5 दिन हो चुके हैं लेकिन आज तक पुलिस चोरी करने वाले चोरों का पता तक नहीं चला सकी। नगर में हो रही चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, चोर पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं जिससे नगर वासियों में चोरों से दहशत बनी हुई है।

वार्षिकोत्सव के मंच से विद्यार्थियों की अंदर छिपी प्रतिभा आती बाहर-अनुरागी

चित्र
माधौगढ़। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है,जिससे उनका जीवन बहुआयामी विधाओं से भर जाता है। यह बात लिटिल एंजिल्स एजुकेशन सेंटर माधौगढ़ के फगुनाई वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कही। अमृता पैलेश सभागर में लिटिल एंजिल्स एजुकेशन सेंटर का फगुनाई वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महामंडलेश्वर 1008 श्री दूधाधारी महाराज और एमडी संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना  गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। फिर कॉमेडी के माध्यम से खचाखच भरे सभागार को लोटपोट कर दिया। डांडिया,कब्बाली,बम-बम भोले सांग के माध्यम से कार्यक्रम रंगारंग हुआ तो सेव इनवायरमेंट के माध्यम से प्रकृति को बचाने का संदेश दिया गया तो सेव वाटर प्ले के माध्यम से पानी की बर्बादी न करने का संदेश दिया गया। शिव तांडव से भक्ति का माहौल तैयार हुआ तो आर्मी एक्ट के मंचन (कारगिल शहीद) को ...

साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया

चित्र
फोटो परीचय-हुल्का देवी मंदिर परिसर में साफ-सफाई करते स्वयंसेवक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय  शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने शिविर का प्रारंभ लक्ष्य गीत से किया। इसके उपरांत हुल्का देवी मंदिर प्रांगण की साफ सफाई के साथ ही मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेवकों ने मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर अंकित, प्रशांत, स्वांति रैकवार, वैष्णवी मिश्रा, शिवानी, तनिष्का गुर्जर, शैलजा, निधि, कृष्ण प्रजापति, हार्दिक पटेल, शिवांश तिवारी, सौरभ, अंकित पटेल, प्रशांत पाटकर, मोहम्मद राजा, अभिनव, आदित्य, आयशा गुप्ता, ज्योति, प्रतिज्ञा, निकेत, नाजरीन, निष्ठा, हनी, विकास पटेल आदि रहे। उधर, अशोक शुक्ला महिला पीजी कॉलेज कोंच में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिवस छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ...

सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल

चित्र
फोटो परिचय-मृतक मनीष की फाइल फोटो  फोटो परिचय-मृतक राजाराम की फाइल फोटो  फोटो परीचय-सीएचसी में एंबुलेंस से घायलों को उतारते कर्मचारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * शादी समारोह में जा रहे थे, पीपरी तिराहे के पास हुई बाइकों की भिड़ंत  कोंच। सर्किल के कैलिया में दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक रिश्ते में चाचा भतीजे हैं। एक शादी समारोह में जाते वक्त यह हादसा हुआ। चाचा-भतीजे की मौत पर गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक कैलिया के रहने वाले राजाराम परिहार (70) अपने भतीजे मनीष (18) के साथ बाइक पर सवार होकर कोंच एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पीपरी तिराहे के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि राजाराम और मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार रामस्वरूप चौधरी निवासी कैलिया तथा ब्रजेश निवासी ब्यौना गंभीर रूप से घायल हो गए। रामस्वरू...

महाशिवरात्रि: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

चित्र
फोटो परिचय-देवगांव स्थित परमहंस आश्रम में बद्रीदास महाराज के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो परिचय-देवगांव में भंडारा छकते भक्त  फोटो परिचय-महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भूतनाथ का अभिषेक करते भक्त    कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। भूत-भावन भगवान शिव और आदि शक्ति मां जगदंबा के परिणयोत्सव के प्रमुख सनातनी पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे। भक्तों ने शिव मंदिरों में पहुंचकर मत्था टेका और भगवान भोलेनाथ की अभ्यर्थना की। महाशिवरात्रि के पर्व पर तड़के ही शिव भक्तों की भीड़ मंदिरों में पहुंचने लगी थी। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दुग्ध, जल, घृत, शहद आदि से अभिषेक कर बिल्वपत्र, पुष्प, धतूरा, बेर फल, गेहूं की बालियां आदि अर्पित कर भोग लगाया, तदोपरांत आरती उतारी। भक्तों ने शिवजी की आराधना उपासना करते हुए पूरे दिन व्रत रखा और भजन कीर्तन गाए। प्राचीन महाकालेश्वर मंदिर, भूतेश्वर, बक्शेश्वर, सिध्देश्वर, पीपलेश्वर, मारकंडेयश्वर, सोमनाथ महादेव, पठेश्वर, पंचमुखी महादेव मंदिर, दूधाधारी...

सरकारी कर्मचारी के सूने घर चोरों का धाबा, नकदी जेवर पार

चित्र
फोटो परिचय-भागते समय चोरों द्वारा फेंके गए वर्तन दिखाता गृहस्वामी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * घटना के वक्त कुंभ नहाने गए थे परिवार के लोग  कोंच। सरकारी कर्मचारी के सूने घर में चोरों ने धाबा बोलकर नकदी जेवर सहित पीतल के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिए। चोरी करके निकले चोरों के हाथों में थमे वर्तनों की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए और उन्होंने शोर मचाया तो चोर वर्तनों की गठरी वहीं छोड़ कर भाग गए लेकिन जेवर और नकदी ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी है। कस्बे के भगतसिंह नगर निवासी रामप्रकाश अहिरवार झांसी में लघु सिंचाई विभाग में नौकरी करता है। उसकी मां कुंजन देवी कोंच के मकान में रहती है। 14 फरवरी को वह भी अपनी बेटी के यहां प्रयागराज महाकुंभ नहाने गई थी। 24/25 फरवरी की रात चोर पड़ोसी महेश कुमार के घर से रामप्रकाश के मकान के आंगन में उतर गए और कमरों व बक्सों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के व 13 हजार की नकदी तथा पीतल के बर्तनों सहित तमाम सामान चोरी कर भागने लगे। रास्ते में वर्तनों की खटर-पटर की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जाग गए और उन्हो...

पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आयोजित बैठक सम्पन्न

चित्र
फोटो-बैठक में मौजूद लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। वुधवार को पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग  एसोसिएशन के कार्यालय, उरई में  सूबेदार उदय पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें अध्यक्ष ने कहा कि संगठन सर्वोपरि की भावना को ध्यान में रखते हुए संगठन हित में कार्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए‌ तथा टीम के द्वारा अभी हाल ही में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री संजय गंगवार जी को सैनिकों के ECHS अस्पताल के लिए जमीन और शहीदों के नाम पर गली एवं चौराहों के नाम के लिए ज्ञापन देना अत्यंत सराहनीय रहा।  उन्होंने संगठन हित के लिए सभी से सुझाव पूछे। अध्यक्ष ने बुजुर्ग पूर्व सैनिकों की बंद पेंशन को प्रारंभ करवाने के लिए टीम के लोगों की सराहना की। मीटिंग में  उपाध्यक्ष एवं कार्यालय अधीक्षक संतोष रैकवार जी, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़, महासचिव राघवेंद्र सिंह सेंगर, संगठन सचिव दिनेश कुमार निगम,सह संगठन सचिव तथा जालौन तहसील अध्यक्ष राधे राधेश्याम दोहरे,  ऑडिटर अमरपाल जी ,कालपी तहसील अध्यक्ष  छेदा सिंह, दमरास क्षेत्र संयोजक स...

जलसंस्थान के सरकारी क्वार्टर में सनसनीखेज चोरी: चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की, फिर अपने ताले डाल दिए

चित्र
फोटो-दरवाजे का टूटा ताला व कमरे में विखरा पडा सामान हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। जलसंस्थान कालपी में पाइपलाइन फिटर के रूप में कार्यरत प्रेमचंद के सरकारी क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल दरवाजों के ताले तोड़े, बल्कि वारदात के बाद दरवाजों पर अपने ताले डालकर निकल गए। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 65000 रुपये और सोने का मंगलसूत्र चोरी प्रेमचंद, जो कि जलसंस्थान कालपी में पाइपलाइन फिटर के रूप में कार्यरत हैं, वर्तमान में अपने पुत्र रवि के साथ मोहल्ला महमूदपुरा, कोतवाली के पीछे स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। उनकी पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था, जिसके चलते वे 11 दिसंबर 2025 को अपने पैतृक गांव, जिला सिवान, बिहार चले गए थे। 22 फरवरी की देर शाम जब वे अपने सरकारी क्वार्टर पर लौटे, तो अपने दोनों क्वार्टरों के दरवाजों पर अजनबी ताले लगे देखकर हैरान रह गए। संदेह होने पर उन्होंने जब दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा मिला। जांच करने पर उन्होंने पाया कि घर से ₹65,000 नकद और...

महाशिव रात्रि पर नगर के शिव मंदिरों में गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

चित्र
फोटो-भोलेनाथ की पूजा करते भक्तजन हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक कर रहे थे। नगर के पातालेश्वर, नर्मदेश्वर, तिगड़ेश्वर, भूरेश्वर, लुढ़केश्वर, रामेश्वर, आनंदेश्वर, झारखंडेश्वर, नीलकंठेश्वर, बानेश्वर, फालेश्वर, भूतनाथ मन्दिर में महाकालेश्वर, विश्वनाथ मंदिर, अखिलेश्वर, सिद्धहेश्वर, नागेश्वर समेत कई शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। शिवालयों में गूंजे मंत्रोच्चार और भजन महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया। पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे। भजन-कीर्तन से मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों में भंडारे और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने के लिए लं...

नगर तथा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर तथा क्षेत्र में शिव भक्तों द्वारा इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शिव मंदिरों को भव्य और आकर्षक तरीके से सजा गया। भक्तों ने सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का दूध दही शहद घी तथा गंगाजल से अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। सुबह से ही पूरे दिन बम बम भोले के जयकारों से आकाश गुंजायमान था।बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस पर्व पर नगर के शिव मंदिरों औरय्या रोड स्थित नर्मदेश्वर महादेव पेट्रोल पंप स्थित महादेव मंदिर के अलावा नगर के सभी मोहल्ले में स्थित शिव मंदिरों को भव्य तथा आकर्षक तरीके से भक्तों द्वारा सजाया गया। भक्तों द्वारा कहीं-कहीं प्रसाद वितरण कर भंडारे किए गए तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के खंनुवा लहचूरा देवरी धनोरा कैथ गिधौसा लौना छानी आदि गांव में भी शिव मंदिरों की भव्य सजावट की गई। सुबह से ही भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर बम बम भोले के जयकारे लगाने शुरू कर दिए,घंटी घड़ियालों की ध्वनि से भी पूरा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र शिवमय था।भक्तों ने मंदिर मे...

20 दिन से खोया मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। तकरीबन 20 दिन पूर्व खोया मोबाइल फोन को स्थानीय पुलिस ने खोज कर मोबाइल धारक को वापिस कराया फोन पाकर पीड़ित के चेहरे पर खुशी दौड़ गयी।आदर्श कुमार श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला चौधरयाना निवासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि उसका मोबाइल ओप्पो f 27 5G दिनांक 2.2.25 को नगर मे से कहीं गिर गया है, जिसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन की गयी कोतवाल अजीत कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में व अतिरिक्त निरीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे के मार्गदर्शन में कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद सचान द्वारा खोया मोबाइल बरामद कर पीड़ित को सौपा। मोबाइल पाकर पीड़ित के ने खुशी जताते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

22 शराब के क्वार्टर के साथ एक युवक गिरफ्तार

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। अवैध शराब के क्वार्टर के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर चालान किया। चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि बंगरा रोड स्थित शाहगंज के पास एक युवक थैले में कुछ संदिग्ध वस्तु लिए है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उसे पकड़ लिया तथा तलाशी लेने पर उसके पास अवैध रूप से 22 देसी क्वार्टर बरामद किए।पुलिस आरोपी को पड़कर कोतवाली लाई जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

शराबी का हुआ शांति भंग में चालान

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचा रहे एक शराबियों को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ कर शांति भंग में चालान किया।हरदोई राजा निवासी रामकुमार पुत्र रामसिया गांव में शराब पीकर रास्ते से निकल रहे राहगीरो के साथ गाली-गलौज कर उन्हें परेशान कर रहे थे,तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त आरोपी युवक को पड़कर उसका शांति भंग में चालान किया।

तेज रफ्तार कार चालक ने अधेड़ महिला के मारी टक्कर

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। आई टेन कार चालक ने एक अधेड़ महिला को कुचल कर किया घायल। राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उच्च संस्थान के लिए रेफर किया। सरावन  स्थित भूरेश्वर महादेव के दर्शन करके लौट रहे एक तेज रफ्तार आई टेन चालक ने भिटारा के पास एक 56 वर्षीय महिला कलादेवी पत्नी राम सिंह निवासी मोहल्ला खंडेराव जालौन को टक्कर मार दी,जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई तथा हाथ में फैक्चर हो गया, वहां से निकल रहे राहगीर शैलेंद्र ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उच्च संस्थान के लिए रेफर किया।

मिलजुल कर मनाएं त्योहार, व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें-कोतवाल

चित्र
फोटो परीचय-कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में बोलते प्रभारी निरीक्षक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * महाशिवरात्रि और रमजान माह को लेकर कोतवाली और नदीगांव थाने में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठकें  कोंच। प्रमुख सनातनी पर्व महाशिवरात्रि एवं मुस्लिम पर्व रमजान माह को लेकर मंगलवार की सुबह कोतवाली और नदीगांव थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठकों में त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे ने दोनों समुदायों के लोगों से त्योहार मिलजुल कर मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी अपेक्षा जताई कि व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें। अगर कहीं कोई दिक्कत है तो बेझिझक उन्हें बताएं। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे ने बैठक में मौजूद लोगों से जानने का प्रयास किया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर अगर कहीं किसी तरह की दिक्कत है तो उनके साथ परेशानी साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, पर्व और त्योहार हमारी सांझी विरासत हैं, इन्हें मिलजुल कर मनाने में ही सही आनंद है। अगर समस्या उनके स्तर से हल होने लायक होगी तो वह समाधान कर द...

'गरीबों के साथ सुख दुख बांटने में मिलती है आत्मिक शांति'

चित्र
फोटो परीचय-समाजसेवी स्व. मुन्ना लाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते लोग कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पांचवीं पुण्यतिथि पर दिवंगत समाजसेवी चौधरी मुन्नालाल को दी गई श्रद्धांजलि कोंच। नगर के जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ रंगकर्मी विश्व विख्यात कोंच रामलीला के सीनरी विभाग के संरक्षक रहे स्व. चौधरी मुन्नालाल अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावसिक्त श्रद्धांजलि दी गई। उनके परिजनों ने दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में जाकर गरीबों को भोजन कराया। इस अवसर पर लोगों ने उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों को याद किया। मंगलवार को स्व. चौधरी मुन्नलाल अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों और समाजसेवियों ने आश्रम पहुंच कर अपने हाथों से जब गरीबों को भोजन कराया तो उन्हें बड़ा ही आत्मिक सुख मिला। उन्होंने कहा भी, इससे बड़ा पुण्य और क्या हो सकता है कि भूखों को भोजन कराने का सौभाग्य ईश्वर ने उन्हें प्रदान किया। संचालन कर रहे केशव बबेले ने कहा कि लोगों को गरीबों की सेवा जरूर करनी चाहिए, धर्म ग्रंथों में भी अन्नदान का बहुत महत्व बताया गया है। बुंदेली संस्कृति ए...

अधिवक्ता एक्ट संशोधन प्रस्ताव के विरोध में वकीलों ने की नारेबाजी

चित्र
फोटो परीचय-तहसील परिसर में नारेबाजी करते अधिवक्ता  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। केंद्र सरकार के अधिवक्ता एक्ट संशोधन प्रस्ताव को अधिवक्ताओं के हकों का हनन बताते हुए अधिवक्ता खुलकर विरोध में उतरे हैं। मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और प्रस्ताव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता एक्ट संशोधन प्रस्ताव के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उप्र के आह्वान पर 21 फरवरी से बांह पर काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य करते आ रहे अधिवक्ता 25 फरवरी को पूरी तरह से न्यायिक कार्य से विरत रहे। उक्त प्रस्ताव के विरोध में कोंच बार संघ अध्यक्ष रामशरण कुशवाहा की अगुवाई में तमाम अधिवक्ताओं ने मुंसिफ कोर्ट गेट एवं तहसील में नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए दस्तावेज लेखक, स्टांप विक्रेता, टाइपिस्ट और मुंशियों ने भी कोई काम नहीं किया जिसके चलते मंगलवार को तहसील स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं हो सका। मुकदमों की तारीखों पर आए तमाम वादकारी भी परेशान रहे। बार संघ अध्यक्ष का कहना है कि भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा प्रस...

लोधेश्वर मेला से लौट खनुवां के काबडिया की सड़क दुर्घटना में मौत, घर में मचा कोहराम

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। खनुआं गांव से कावर लेकर पैदल लोधेश्वर गए कावरिया की बस से गिरकर मौत। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन । मृतक अपने पीछे एक नाबालिक पुत्री छोड़ गया । घर में मजा कोहराम, गांव में भी शोक की लहर। शिवरात्रि महापर्व के दौरान शिव भक्त अपने-अपने गांव से कावर लेकर बाराबंकी अयोध्या के पास स्थित लोधेश्वर महादेव पर गंगाजल से अभिषेक करने जाते हैं ,यह परंपरा पूर्व से ही चली आ रही है। गांव से हर बर्ष सैकड़ों की संख्या में भक्त प्रतिवर्ष जल चढ़ाने जाते हैं । खनुआं गांव से भी लगभग आधा सैकड़ा शिव भक्त अपनी अपनी कावर सजाकर 20 फरवरी को लोधेश्वर के लिए रवाना हुए थे उन्होंने बिठूर पहुंचकर गंगाजल लेकर 22 फरवरी से पैदल यात्रा शुरू कर 24 फरवरी को लोधेश्वर पहुंचकर महादेव पर जलाभिषेक किया । 24 फरवरी की रात में सभी आधा सैकड़ा शिव भक्त बस की छत पर चढ़कर कानपुर के लिए वापस चल दिए ,बस में सवारी अधिक होने पर बस चालक ने उन्हें छत पर बैठा दिया इसमें खंनूवा के शिव भक्त यतेंद्र उर्फ मिनू पुत्र विनोद जाटव भी बस की छत पर बैठकर यात्रा करने लगा...

माहे रमजान में न हो बिजली कटौती, पानी की सप्लाई भी मुकम्मल रहे

चित्र
फोटो परीचय-एसडीएम को ज्ञापन देते तंजीम गुलामाने मुस्तफा के लोग  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * मांगों को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफा ने एसडीएम को दिया चार सूत्रीय ज्ञापन    कोंच। आगामी 2 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलने वाले पवित्र रमजान माह में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को लेकर तंजीम गुलामाने मुस्तफा ने एसडीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया है जिसमें खासतौर पर बिजली पानी की समुचित आपूर्ति बनाए रखने पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम ज्योति सिंह को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि नगर की 20 मस्जिदों, दरगाहों के अलावा कई जगहों पर नमाजे तराबीह व इफ्तार का एहतमाम किया गया है। तंजीम ने मांग की है कि बिजली आपूर्ति 24 घंटे दी जाए, खासतौर पर सेहरी के वक्त सुबह 4 से 6 बजे तक व इफ्तार के वक्त शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित न की जाए। पानी की आपूर्ति भी मुकम्मल रहे। मस्जिदों, मदरसों के आसपास साफ सफाई चूना आदि की व्यवस्था एवं  प्रतिबंधित जानवरों पर रोक लगाई जाए एवं अलविदा की छुट्टी जो वतर्मान में निरस्त ...

एसडीएम ने शिव मंदिरों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

चित्र
फोटो परीचय-सलाघाट स्थित जागेश्वर मंदिर में व्यवस्थाएं देखतीं एसडीएम ज्योति सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * बिजली, जल संस्थान, नगर पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारी भी रहे साथ  कोंच। 26 फरवरी को मनाए जाने वाले प्रमुख सनातनी पर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों और मठ-मंदिरों में किसी प्रकार की अव्यवस्थाएं न होने पाएं इसको लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने मंगलवार को विभिन्न मठ-मंदिरों का जायजा लिया। उनके साथ बिजली, पानी, नगरपालिका और पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी भी थे जिन्हें अपनी-अपनी व्यवस्थाएं चौकस रखने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। भगवान भूतनाथ और आदि शक्ति मां पार्वती के परिणयोत्सव के महान शिवरात्रि पर्व  पर भगवान शिव का अभिषेक करने और भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन और कमेटियों से जुड़े लोगों के साथ ही प्रशासन भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। एसडीएम ने नगर के सुप्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर तहसील क्षेत्र के बेतवा तट पर स्थित जागेश्वर धाम (सलाघाट) मंदिर पहुंच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और व्यवस्था...

शिवरात्रि के पर्व को लेकर कोतवाली में हुई धर्मगुरुओं की बैठक

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। बुधवार को शिव मंदिरों पर मनने वाली शिवरात्रि के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए मंगलवार को सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा नगर पालिका और बिजली विभाग आदि के कर्मचारियों को मंदिर के रास्तों में साफ सफाई बिजली आदि की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश भी दिए। कोतवाली परिसर में तहसीलदार श्रीश मिश्रा , डिप्टी एसपी शैलेंद्र वाजपेई की संयुक्त अध्यक्षता में धर्म गुरुओं की एक बैठक की गई जिसमें शिवरात्रि के महापर्व की आयोजन में कोई समस्या आदि के बारे में पूछताछ की गई, बहा उपस्थित नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया की मंदिर के आसपास तथा उनके रास्तों में साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था करें ,इसके अलावा बिजली भी समुचित व्यवस्था में रहे ।उन्होंने सभी शिव भक्तों से इस महापर्व को आपसी सौहार्द से मनाए जाने की अपील की।

बुंदेलखंड बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य से रहे विरत

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र लिटोरिया के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने सिविल जज, अपर सिविल जज  तथा उप जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन देते हुए न्यायक कार्य से विरक्त रहे। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र लिटोरिया, सचिव ओमकार दीक्षित जयप्रकाश श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित, उमर सिद्दीकी, इनायत खान, राजेश श्रीवास्तव, संजय अवस्थी, कमल कुशवाहा, गणेश भास्कर, धर्मेंद्र द्विवेदी, मिथिलेश ओझा, रामकुमार गुप्ता,  मनीष दुबे ,रमेश दीक्षित, के के चतुर्वेदी ,अमित श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,प्रदीप सक्सेना, प्रमोद पाल, आदि दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्याय कार्य से विरक्त रहने का ज्ञापन देते हुए सब रजिस्ट्रार कार्यालय का घेराव करते हुए दस्तावेज लेखक से कोई दस्तावेज पंजीकृत न करने की अपील की।

सेठ बीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट 0-अध्यक्ष नितिन मित्तल व हरदोई राजा गांव प्रधान प्रतिनिधि ने काटा फीता  जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन शुरू कराया गया, इस शिविर का  शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष तथा हरदोई राजा प्रधान प्रतिनिधि अविनाश सेंगर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, इस दौरान महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नितिन मित्तल ने कहा की विश्वविद्यालय के निर्देश अनुसार हमारा महाविद्यालय प्रति वर्ष इन शिविरों का आयोजन कर बच्चों को सेवा योजना का ज्ञान अर्जित कराता है । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अवनीश दीक्षित तथा डॉक्टर सचिन कुमार अवस्थी ने समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वता को बताया उन्होंने कहा कि इस शिविर में छात्र बढ़ चढ़कर भाग ले, जिससे उन्हें अपने जीवन में सेवा भाव का अनुभव प्राप्त हो सके । इस दौरान अवधेश दीक्षित, वीरेंद्र नायक, गोपाल जी खेमरिया, प्रयागदास विश्वकर्मा, राघवेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह, नम्रता श्रीवास्तव, आकांक्षा खेमरिया, प्रगति भदोरिया, विनी...

सब्जी मण्डी से सडक जाम होने पर आम जनता परेशान अधिकारी नही दे रहे ध्यान

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। सब्जी मण्डी रोड पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नही है। सब्जी व्यापारियों ने अब दुकानों को फुटपाथ तक बढा लिया है और फिर सड़क पर मण्डी सजा रहे हैं जिससे दोपहर तक राहगीरों का निकलना मुश्किल है। वैसे अतिक्रमण की चपेट मे तो नगर की ज्यादातर सड़के और रास्ते है जो दिनोदिन सँकरे हो रहे हैं हालाकि समय समय प्रशासन उनको चेतावनी देकर  हद तक सीमित रहने की नसीहत देता रहता है लेकिन शायद उसका कोई असर भी नहीं है। कुछ दिनों पूर्व नगर के जागरूक लोगों ने दमदमा मे नाली के बाहर तक दुकानो और मकानो के निर्माण कराने का आरोप लगाकर उन्हे हद तक सीमित रहने के लिए प्रशासनिक जिम्मेदार से शिकायत की थी जिसको संज्ञान मे लेकर प्रशासन ने सभी अतिक्रमणकारियो को दो दिनों में उसे हटाने  की चेतावनी दी थी  हालाकि दो दिन तो बीत चुके हैं पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हो सकी है।लेकिन अब बिजलीघर रोड पर सब्जी मण्डी का अतिक्रमण और उससे लगने वाला जाम मुसीबत बना है पर अभी तक प्रशासन कि नजर उधर तक नहीं पहुँची है आलम यह है कि  सब्जी व्यापारियो ने अपनी दुकानों को ...