आम रास्ते पर कब्जा कर लेने की शिकायत

जालौन। आम रास्ते में बने चबूतरा के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है और गंाव में इंटरलॉकिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ग्राम प्रतापपुरा में गलियों में इंटरलाकिंग डालने का कार्य किया जा रहा है। प्रधान कामता प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीण श्याम सिंह, रामकुमार, अशोक सिंह, अभिनव, दिलीप कुमार, अमित सिंह, शंकर दयाल, मौसम, मनीष, राहुल, करन सिंह, नीलेश कुमार आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव के रास्ते में मोहर सिंह ने आम रास्ते में चबूतरे का निर्माण कर रखा है। आम रास्ता में चबूतरा होने के कारण कृषि उपकरणों के साथ वाहनों का निकलना नहीं हो पा रहा है। आवागमन प्रभावित होने से ग्रामीणों के अलावा गांव में आने वाले लोगों को दिक्कत होती है। इस समय इंटरलॉकिंग हो रही है। जिससे आवागमन में ग्रामीणों को सुविधा होगी। इसके बाद भी वह चबूतरे को नहीं हटा रहे हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम ने जनहित में चबूतरे को हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।