परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों ने याद किया बापू को

फोटो परिचय-सरोजिनी नायडू पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे बापू का परिनिर्वाण दिवस मनाते कांग्रेसी

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 77वें परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसियों ने याद करते हुए देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान का उल्लेख किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सरोजिनी नायडू पार्क में कांग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में संयोजित कार्यक्रम में कांग्रेससियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और मौन धारण करते हुए उन्हें नमन किया। कांग्रेसियों ने बापू के दिखाए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर समाजसेवा करने का संकल्प लिया। वहीं इस दौरान प्रयागराज कुंभ मेला में हुए हादसे में काल कलवित हुए श्रद्धालुओं के प्रति शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, श्रीनारायण दीक्षित, रामकिशोर पुरोहित, शमसुद्दीन सभासद, जाहिद, अनिल पटेरिया, अजय बरार, रज्जाक भाई, सुल्तान, शकील मकरानी, सुधीर रावत, लालजी तिवारी, नरेंद्र राठौर, बबलू शर्मा, आवेश जाटव, आकाश पांडे आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया