खेतों से लेकर राहगीरों तक से पूछताछ, एट से लेकर कोंच तक पुलिस का डेरा

फोटो परिचय-कस्बे में सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगालती कोतवाली पुलिस

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* मामला एट थाना क्षेत्र के गांव अमीटा में बीए की छात्रा के सरे शाम मर्डर का
कोंच। बुधवार की रात एट थाना क्षेत्र के गांव अमीटा में सरे शाम बीए की छात्रा के साथ घटी मर्डर की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद से ही हर किसी को घटना के खुलासे और उन हैवानों की गिरफ्तारी का इंतजार है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ही जनपद भर की कई पुलिस टीमें अपना-अपना काम कर रही हैं लेकिन अब तक कोई ठोस क्लू उसके हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीमें घटना स्थल के आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों से लेकर वहां से गुजरने वाले लोगों तक से पूछताछ करने में लगी हैं। एट-कोंच के बीच नियमित रूप से चलने वाली आपे व ई-रिक्शा चालकों को बुलाकर उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है। एट में कोंच तिराहे से लेकर कोंच के आपे स्टैंड (मार्कंडेयश्वर तिराहे) तक लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस की टीमें खंगाल रहीं हैं। एसओजी की टीम भी लगातार वहां डेरा डाले है और क्लू पकड़ने के लिए छानबीन करने में जुटी है। गुरुवार की देर रात तक एसओजी कोतवाली पुलिस के साथ सीसीटीवी खंगालती रही, शुक्रवार की सुबह फिर से एसओजी ने कोंच में डेरा डाल लिया है। सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने एसओजी टीम को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। वह खुद लगातार छात्रा की हत्या के खुलासे में लगे हुए हैं लेकिन फिलहाल अभी भी पुलिस की टीमों के पास कोई ठोस सुराग नहीं है जिसे पकड़ कर वह आगे बढ़ सके। हालांकि पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द छात्रा के कातिलों तक पहुंच कर घटना का अनावरण कर सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया