नहर पुल पर बनाई गई पैराफिट वॉल, लगाए गए संकेतक पट्ट
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* अखबारों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लिया अधिकारियों ने
कोंच। अखबारों में छपी खबरों का असर हुआ है। कोंच-पिंडारी रोड पर घुसिया नहर पुल पर पिछले कई महीनों से टूटी पड़ी पैराफिट वॉल के कारण हादसों को निमंत्रण मिल रहा था। दोनों ओर किसी प्रकार का कोई संकेतक पट्ट भी नहीं लगा था जिससे छोटे-बड़े कई हादसे भी हो चुके थे। शुक्रवार को बेतवा नहर प्रखंड प्रथम उपखंड प्रथम कोंच द्वारा नहर पुल की टूटी पड़ी पैराफिट वॉल का निर्माण पूरा करा दिया गया है, साथ ही प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उरई द्वारा पुलिया के दोनों ओर संकेतक पट्ट भी लगा दिए गए हैं। व्यापक जनहित से जुड़ी उक्त समस्या को लेकर अखबारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने उस समय मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और नहर विभाग से पत्राचार कर पैराफिट वॉल बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया था। ये अच्छी बात है कि अधिकारी अखबारों में छपी खबरों पर गंभीरता से संज्ञान लेकर समस्याओं का निदान करने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को बेतवा नहर प्रखंड प्रथम उपखंड प्रथम कोंच द्वारा नहर पुल की टूटी पड़ी पैराफिट वॉल का निर्माण पूरा करा दिया गया है, साथ ही प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग उरई द्वारा दोनों ओर संकेतक बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। पैराफिट वॉल निर्माण कार्य को देखने के लिए एसडीएम ज्योति सिंह भी मौके पर पहुंचीं। नहर विभाग के ठेकेदार वीरेंद्र अग्रवाल, पूर्व सभासद अनिल पटेरिया आदि भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पिंडारी से कोंच की तरफ आने वाले वाहनों के लिए सबसे ज्यादा खतरा नहर पुल पर था क्योंकि अंधी मोड़ के बाद बिना पैराफिट वॉल की पुलिया अचानक दिखती नहीं थी जिसके चलते कई बार कार और बाइक सवार सीधे नहर में गिर कर या तो जान गंवा बैठे या घायल हो चुके हैं। सुबह-शाम और रात में भयंकर कोहरा होने से यह पुलिया राहगीरों के लिए बबाले जान बन गई थी लेकिन मीडिया की पहल और अधिकारियों की संवेदनशीलता के बाद स्थिति में सुधार हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें