ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तप जप) संगठन की जालौन तहसील इकाई की बैठक में आगे की रणनीति पर हुई चर्चा
उरई(जालौन)। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तप जप) संगठन की तहसील जालौन इकाई की एक आवश्यक बैठक छठी माता मन्दिर पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता तहसील जालौन इकाई के तहसील अध्यक्ष ने की । इस बैठक में जिला संगठन की तरफ से जिलाध्यक्ष श्री हरीकिशुन सिंह करण मौखरी जी,जिला महामंन्त्री एवं व्यवस्थापक जी ने भाग लिया ।आज की बैठक में संगठन को विस्तार देने पर विचार विमर्श किया गया और यह तय किया गया कि किसी भी कंम्पनी का कोई भी ठगी पीड़ित हो ,किसी भी निवेशक का किसी भी ठग कंम्पनी या ठग क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में पैसा जमा हो ,हमें समाज के हर आखिरी व्यक्ति का भुगतान करवाना है ।और अभी हाल ही में जो लोनी अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एल यू सी सी) की ठगी का एक नया मामला सामने आया है उसके अभी किसी भी निवेशक के भुगतान के आवेदन जमा नहीं हुए हैं ।इसलिए बैठक में यह तय किया गया कि जल्द से जल्द कलेक्ट्रेट परिसर में भुगतान आवेदन जमा करवाने के लिए एकल खिड़की खुलवाने हेतु जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया जाएगा ।इस मौके पर तमाम ठगी पीड़ित निवेशक ,ऐजेंन्ट ,जालौन तहसील इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें