वारंटी को गिरफ्तार किया कैलिया पुलिस ने
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। थाना कैलिया पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष कैलिया राजीव कुमार बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार एवं कांस्टेबल पंकज कुमार ने बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वारंटी रवींद्र कुमार निवासी ग्राम सामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है। अभियुक्त रवींद्र के विरुद्ध पूर्व में थाना कैलिया में दफा 138(बी) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था जो न्यायालय में विचाराधीन है। तारीखों से गैरहाजिर रहने के चलते न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें