दरोगा पर लगाए आरोप, एसपी से की शिकायत


कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के मामले में दर्ज मुकदमे की वादिया ने थाना कैलिया में पदस्थ एक दरोगा पर तमाम आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कैलिया निवासी महिला ने बुधवार को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी को संगम रायकवार बहला फुसलाकर भगा ले गया था और झांसी में रखकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत उसने थाने में की तो थाने में पदस्थ एक दरोगा जो मामले की विवेचना कर रहे हैं, ने तीन दिन टहलाने के बाद रिपोर्ट लिखी लेकिन पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं जोड़ी। उसने बेटी की जन्मतिथि से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, दरोगा ने वह प्रमाण पत्र भी फाड़ डाला। महिला ने आरोप लगाया कि दरोगा ने बेटी पर डॉक्टरी न कराने का भी दबाव बनाया और बेटी से अपने मन मुताबिक बयान करवाए। मामले को लेकर महिला ने एसपी से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया