धार्मिक आस्था रखना जितना जरूरी है उससे अधिक अपने जीवन रक्षा करना भी आवश्यक है -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने प्रयागराज कुम्भ मेले में हुई भगड़ के बाद कई श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कईयों के घायल होनें की खबर पर दुःखद व्यक्त करते हुये, मृतक आत्माओं की शान्ति एवं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होनें की कामनाये की है, साथ ही सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि मानव समाज इतना अंधवक्त और धार्मिक आस्था में अपने जीवन की सुरक्षा भूल जाते है, जबकि धार्मिक ग्रंथ के अनुसार सर्व प्रथम अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुये मानव समाज सेवा करना ही प्रथम धर्म है, ना कि समाजिक एवं कानून व्यवस्था को बिगड़ना है, मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने आम जनता से अपील करते हुये कहा कि जो भी श्रद्धालु कुम्भ नहाने जाने चाहते है वह लोग अभी हाल में ना जायें, क्योंकि व्यवस्था बनाये रखना भी हमारा पहला धर्म है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें