एंबुलेंस चालक द्वारा नसबंदी कराने आई महिलाओं को घर पहुंचाने के लिये मांगे जा रहे रुपये--शिकायत चिकित्सा अधिकारी से
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। नसबंदी शिविर में महिलाओं को घर पहुंचाए जाने के लिए एंबुलेंस चालक द्वारा 100 रूप की मांग किए जाने का मामला चिकित्सा अधीक्षक के पास मौखिक रूप से पहुंचने पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एंबुलेंस चालक को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर इस प्रकार की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। मोहल्ला कछोरन निवासी महिला प्रियंका द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को हो रहे नसबंदी शिविर में नसबंदी कराई गई उक्त महिला के परिजन रागनी तथा घर के लोगों द्वारा उसको घर भेजे जाने के लिए वहां तैनात एक नर्स जिसके माध्यम से उसकी नसबंदी हुई थी उससे कहा इस पर नर्स द्वारा वहां मौजूद एंबुलेंस चालक से उसे घर भेजे जाने के लिए कहा गया जिस पर एंबुलेंस चालक द्वारा 100 रूप मांगे जाने की बात की गई इस बात को लेकर रागनी तीमारदार द्वारा इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केडी गुप्ता से की, महिला की शिकायत पर डॉक्टर केडी गुप्ता ने मामले की जांच की वहां मौजूद एंबुलेंस चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभ में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर दुबारा इसकी शिकायत मिलती है तो आप सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा । इस संबंध में डॉक्टर केडी गुप्ता ने बताया कि उक्त चालक का नाम मालूम हो गया है लेकिन वह अभी कोई मरीज छोड़ने गया है आने पर उससे पूछताछ की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें