भाजपा धोखेबाज पार्टी है इसे हर हाल में हटाना होगा -- दीपराज गुर्जर


फोटो-कार्यक्रम में मौजूद लोग

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालप(जालौन)। तहसील कालपीके विकास खंड महेवा के दमरास में मथुरा प्रसाद प्रधान जी की अध्यक्षता में पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका संचालन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा निस्वा ने किया। पीडीए जनचौपाल को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष दीपराज  गुर्जर ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली और धोखेबाज सरकार है इसे हर हाल में हटाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में  पीडीए  के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है। इसलिए आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी लोग गांव गांव जाकर पीडीए चर्चा चौपाल लगाकर लोगों को यही बताने आ रहें हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में हमें ऐसी भेदभाव पूर्ण सरकार को हटाना है। पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया ने कहा कि पीडीए जनचौपाल का मकसद पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जातियों के लोगों को समझाना है कि भाजपा के लोग किस तरह से हमें आपस में बांटकर सत्ता हथिया लेते हैं फिर हमारे पीडीए के लोगों पर ही अन्याय और अत्याचार करते हैं।अब हमें सावधान रहना होगा। *पूर्व ब्लाक प्रमुख गुड्डू महेवा ने कहा कि भाजपा सरकार ने नये नये तमाम कानून बना दिये जिससे हर आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि इनकी हर योजना केवल धन कमाने और आम जनता का खून चूसना है। दशरथ पाल ने कहा कि सरकार गांव में पानी वाली योजना चला रही है  लेकिन आज तक गांव में टंकी से पानी नहीं पहुंचा,बिजली नहीं मिल रही है लेकिन हजारों के बिल का बोझ गांव की जनता पर डाल दिया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी धोखेबाज पार्टी को हटाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में सपा प्रत्याशी को जिताकर एक मजबूत सपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। विजय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई चर्म सीमा पर है जिससे किसानों का भारी नुक़सान हो रहा है। नौजवान, मजदूर सभी भ्रष्टाचार के शिकार हो गये है। उन्होंने कहा कि जब सपा सरकार थी तो किसानों को बिजली, पानी, खाद समय से और सस्ते दामों पर मिलती थी। आज भाजपा में दलालों का रैकिट काम कर रहा है जो लोगों को लूटने और ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा जैसी भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना होगा। इस मौके  पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया,महासचिव जमालुद्दीन   कृष्ण गोपाल यादव, दशरथ पाल,,विजय कुशवाह, बलवीर कठेरिया ,गुड्डू महेवा , शैलेंद्र श्रीवास, रामेंद्र त्रिपाठी, सिद्धार्थ यादव, मुन्ना अंसारी, दीपू यादव,साहिल कठेरिया, दयाशंकर यादव, रविंद्र चौधरी, धर्मपाल राजपूत, अभय चौहान, सुनील पाल, प्रहलाद पाल, विक्रमपाल, प्रमोद कुशवाहा, गजराज दोहरे रामजी दीक्षित,बब्बू पाल, पृथ्वीराम पाल सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया