एनएसएस शिविर में सिखाए गए स्वच्छता के गुर

फोटो परिचय-स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते एनएसएस के स्वयंसेवक 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शामिल स्वयंसेवकों को साफ सफाई और स्वच्छता के गुर सिखाए गए।
महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर की उपस्थिति में आयोजित शिविर में सर्वप्रथम स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की और वहां लगे उपयोगी पेड़ पौधों की क्यारियां साफ कर पानी डाला। बाद में आयोजित गोष्ठी में कोऑर्डिनेटर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, सभी स्वयंसेवक अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। स्वच्छता से ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है और मनुष्य निरोगी काया के साथ जीवन जी सकता है। प्रभारी प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह और डॉ. सरताज खान ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का एक आधार है। सभी स्वयंसेवक अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन कर समाज को जागरूक करने का काम करें। स्वयंसेवक बल्दाऊ और मोहित ने घर का कूड़ा कचड़ा घर से दूर एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करने पर जोर दिया। इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की गई। संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया। शिविर में राघवेंद्र निरंजन, मनोज कुमार, राधेश्याम, संतोष, इशांत, पूनम, रामदेव, सत्य प्रताप, कदीम सिद्दीकी, दिनेश, विवेक, राजकुमार, संजय, संदीप आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया