पानी गरम करते समय किशोरी की करंट लगने हुई मौत

 


कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कैलिया में पानी गरम करते समय 14 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिया निवासी कन्हैयालाल की 14 वर्षीय पुत्री प्रतीक्षा शुक्रवार की सुबह नहाने के लिए इमर्सन रॉड से पानी गरम कर रही थी तभी उसको अचानक करंट लग गया और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ी। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो तत्काल उसे डॉक्टरों को दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। किशोरी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। सूचना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि कन्हैयालाल के 4 बच्चे थे जिसमें एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है और एक 12 वर्षीय बेटा साथ रहता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया