वरिष्ठ निरीक्षक वांट माँप विभाग के द्वारा की गयी सघन जांच व्यापारियों में फैली दहशत
वीरेंद्र सिंह सेंगर
रुरूगंज औरैया। खबर जनपद औरैया से सहायक नियंत्रक कानपुर मंडल कानपुर के आदेशानुसार आज वरिष्ठ निरीक्षक जी पी यादव विधिक माँप विज्ञान विभाग औरैया द्वारा रुरुगंज बिधूना में निम्नांकित प्रतिष्ठानों पर मौके पर जाकर जांच की गई. हैं। जो निम्नलिखित ह। दीप्ति दीक्षा ज्वेलर्स प्रो आलोक रुरुगंज औरैया कृष्णा हार्डवेयर प्रोअमन दीप शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा गुरूगंज सेंगर मशीनरी स्टोर प्रो इंद्रपाल सिंह हार्डवेयर रुरुगंज औरैया शिवेंद्र सिंह पुत्र मुकेश कुमार पशु अहार रुरुगंज अरुण कुमार पुत्र महावीर सिंह परचूनी विक्रेता रुरूगन्ज प्रियांशु पुत्र आनंद कुमार फ्रेविकेटर रुरूगंज राकेश कुमार पुत्र मिजाजीलाल फुटकर गल्ला विक्रेता रुरुगंज गुरु कृपा हार्डवेयर मशीनरी स्टोर प्रो ओम जी पोरवाल रुरूगंज सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार फल विक्रेता रुरूगंज बिधूना अरविंद कुमार पुत्र अहिबरन सिंह परचूनी विक्रेता रुरूगंज उत्तम पुत्र श्री सुरेंद्र चंद किराना विक्रेता रुरूगंज ईश्वर चंद पुत्र प्रयाग नारायण परचूनी विक्रेता रुरूगंज जमुना स्वीट हाउस प्रो सुदीप पुत्र चंद्र प्रकाश रुरूगंज बिधूना संतोष कुमार पुत्र श्रीपाती राम मिठाई विक्रेता रुरूगंज बिधूना राम प्रकाश पोरवाल पुत्र अनोखे लाल किराना विक्रेता रुरुगंज चौराहा विधूना औरैया मे जांच के दौरान व्यापारियों में काफी दहशत देखने को मिली। जिन प्रतिष्ठानो पर जांच करने पर सत्यापन मुद्रांकन सही पाए गये उन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। और जिन प्रतिष्ठानों पर जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर विभागीय अधिकारी द्वारा उन प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान किए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें