विधायक और पालिकाध्यक्ष ने लॉन्च किया ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल

फोटो परिचय-इंडियन बैंक और पालिका कोंच के ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का शुभारंभ करते अतिथि 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

* इंडियन बैंक और पालिका में ऑनलाइन कर संग्रहण प्रणाली को लेकर हुआ करार
कोंच। नगरपालिका परिषद कोंच ने गुरुवार को इंडियन बैंक के सहयोग से ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का श्रीगणेश किया। विधायक और पालिकाध्यक्ष ने बैंक के अंचल प्रमुख की मौजूदगी में इस पोर्टल का डिजिटल फॉर्म में उद्घाटन किया। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को इस ऑनलाइन कर संग्रहण प्रणाली से मजबूती मिलेगी।
कान्हा गोशाला के सामने स्थित नगरपालिका के सद्भाव मंडपम में गुरुवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख संतोष कुमार महाराणा और अग्रणी जिला प्रबंधक जालौन संदीप कुमार सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों ने ऑनलाइन कर संग्रहण पोर्टल का डिजिटल फॉर्म में उद्घाटन किया, बैंक के अंचल प्रमुख महाराणा ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, अभी तक 12 पोर्टल की शुरुआत कर चुके हैं और जनपद जालौन में कोंच पालिका का पहला पोर्टल शुरू किया जा रहा है। विधायक ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है जिसके तहत बहुत सारे काम किए गए हैं। ऑनलाइन और डिजिटल के मामले में भारत अन्य विकसित देशों के समकक्ष खड़ा है। गांव स्तर पर भी ऑनलाइन और डिजिटल को लेकर लोगों को लाभ मिल रहा है। कोंच पालिका की कर संग्रहण प्रणाली को इंडियन बैंक के साथ जोड़ कर पोर्टल की शुरुआत हो रही है। निश्चित रूप से लोगों को इसका समुचित लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जो योजनाएं युवाओं को रोजगार देने के संबंध में चलाई जा रही हैं उनमें ऐसी व्यवस्था बनाएं कि युवाओं को बिना किसी परेशानी के ऋण उपलब्ध हो सके। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी का मकसद भारत को डिजिटल बनाना है और मोदी जी के इस विजन को वैश्विक स्तर पर स्वीकारा जा रहा है। कोंच पालिका को भी डिजिटल बनाया जा रहा है और इंडियन बैंक से पालिका का अनुबंध हुआ है। इस नई शुरुआत के बाद लोगों को ऑनलाइन गृह कर जमा करने में सहूलियत होगी। ईओ पवन किशोर मौर्य ने कहा, ऑनलाइन पोर्टल के साथ साथ पालिका के पुराने काउंटर भी चलते रहेंगे। इंडियन बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने आभार जताया। संचालन रेडियो जॉकी शाहनवाज ने किया। इस दौरान मंडी ब्रांच मैनेजर अनुज तिरके, जुगल किशोर, संतोष कुमार खरे, अतुल प्रधान, हरिशंकर निरंजन, सुनील कुमार यादव, अशोक गुर्जर, लकी दुवे, रघुवीर कुशवाहा, रानी अहिरवार, रविकांत कुशवाहा, सुनील शर्मा, अनिल वर्मा, गौरव तिवारी, आजाद उद्दीन, जीवन वाल्मीकि, रामकुमार भैयन, विकास पटेल पड़री, सीमा, अमित उपाध्याय, मयंक मोहन गुप्ता, जितेंद्र निरंजन, विनय गुर्जर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया