तहबाजारी के नाम पर जबरन रसीद काट कर जेब से छीने तीन हजार रुपये
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। औरैया चौराहे पर तह बाजारी के नाम पर जबरन पर्ची काटकर जेल से 3000 रूप छीन लेने की शिकायत पीड़ित चालक ने जिला अधिकारी, नगर पालिका सहित कोतवाली में की। धर्मेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी घड़ी वृंदावन में कोतवाली तथा जिलाधिकारी तथा नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शुक्रवार को कच्चा केला लेकर जालौन आया था तभी औरैया चौराहे पर कुछ लड़के आए उन्होंने तहबाजारी के नाम पर रुपए की मांग की मैं इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने जबरन रशीद काटकर गालियां दी और कॉलर पकड़कर जेब से जबरन 3000 रूप छीन लिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें