विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आवाहन करने वाले हिन्दू वादी नेता नजर बन्द
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। 30 जनवरी को सर्व हिंदू समाज के आवाहन पर एक शांतप्रिय धरना प्रदर्शन तहसील परिसर कालपी में आयोजित करने का आवाह्न करने वाले हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी नीलाम शुक्ला व एडवोकेट दीप चन्द्र सैनी को पुलिस अधीक्षक जालौन के आदेशानुसार कालपी पुलिस ने कोतवाली कालपी में नजर बन्द कर दिया चूंकि जनपद में धारा 144 लागू है जिसके चलते धरना-प्रदर्शन आदि प्रतिबंधित हैं। 30 जनवरी को धरना-प्रदर्शन का एलान हिन्दू वादी नेता नीलाभ शुक्ला ने आवाह्न किया था। समस्त शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, व्यापारियों,नौजवानों, किसानों, राजनेताओं एवं समस्त सनातन प्रेमियों से आवाहन किया गया था कि 30जनवरी 2025को सभी लोग अपने-अपने कार्यों से विरत रहकर आयोजन को सफल बनाएं और सभी युवाओं का मार्गदर्शन करें ।
सनातन प्रेमियों की प्रमुख मांगे निम्न थी--
1. ऐतिहासिक पौराणिक नगरी कल्प्रिया काशी विश्वनाथ की नगरी छोटी काशी से सुविख्यात कालपी की ऐतिहासिक इमारत सुभान गुंडा की हवेली जो कि रानी लक्ष्मीबाई के किले के ध्वंशावशेष में पढ़ी जा रही नमाज में प्रतिबंध लगाया जाए
2. ऐतिहासिक नगरी कालपी में प्राचीन टकसाल में धर्म विशेष के लोगों द्वारा कब्जे का प्रयास करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए
3. नगर पालिका परिषद कालपी व राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध रूप से बताई जाने वाली वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का एवं उसके अभिलेखों का मुआयना सार्वजनिक रूप से कराया जाए
4. कालपी कस्बा में प्राचीन ऐतिहासिक मार्ग मुन्ना फुलपावर से लेकर किलाघाट तक मुख्य मार्ग का अतिक्रमण हटाया जाए और किसी भी धार्मिक जुलूस के उस मार्ग से निकलने पर रोक हटाई जाए
5. कालपी कस्बा के ओवर ब्रिज के अगल-बगल बने मीट के होटल हटवाए जाएं
6. सर्विस लेन के किनारे नाले में अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को हटाया जाए
7.शहर के अंदर सीमान्तर्गत आने वाले कुओं/तालाबों का सर्वे कराया जाए और कुओं/तालाबों पर व्याप्त अतिक्रमण हटवाया जाए।
सनातन धर्म प्रेमियों से अपेक्षा की गई थी कि यदि हम आपके दिल में कहीं भी छोटी सी जगह में हिंदुत्व के लिए जगह है तो सर्व हिंदू समाज के आवाहन पर होने वाले शांतप्रिय विशाल धरना प्रदर्शन में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हिंदू होने का गौरव प्राप्त करें । परंतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पहले से ही सशंकित था और कई बार हिन्दू नेताओं से वार्ता की इतना ही नहीं बीती दोपहर से लेकर देर शाम तक हिन्दू नेताओं और प्रशासन के बीच चली लम्बी वार्ता के बाद भी फल बेनतीजा होने के बाद से सतर्क प्रशासन ने सुबह होते ही कट्टर हिन्दू नेता नीलाभ शुक्ला और विभिन्न समाज सेवी संगठनों का नेतृत्व करने वाले एड दीप चंद्र सैनी को पुलिस ने अलग अलग जगह से हिरासत में ले लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें