केवल पांच रुपये की बात थी, भिड़ गए दुकानदार और हो गई हाथापाई

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

कोंच। महज पांच रुपए की उधारी की बात को लेकर बीच बाजार दुकानदार भिड़ गए और उनमें हाथापाई हो गई। नगर के रामगंज बाजार में शुक्रवार की दोपहर पांच रुपए की उधारी की बात को लेकर दो पड़ोसी दुकानदारों में पहले बहस हुई। विवाद बढ़ा तो एक-दूसरे में जमकर हाथापाई भी हो गई। आसपास के अन्य दुकानदारों ने दोनों को समझा बुझाकर अलग कराया। बताया गया कि एक दुकानदार को दूसरे दुकानदार से पांच रुपये उधारी के लेने थे उसी को लेकर दोनों में हाथापाई हुई है। दोनों दुकानदारों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया